scorecardresearch
 

शॉर्ट्स पहनकर विदेशी शख्स ने किया शेरशाह के गाने पर डांस, लोग बोले 'कड़क भाऊ'

बॉलीवुड गानों के शौकीन रिक्की पॉन्ड ने रातां लंब‍ियां गाने पर मजेदार डांस किया है. कैजुअल कपड़े पहने गार्डन में डांस करते रिक्की पॉन्ड का यह वीड‍ियो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ शुक्ला (शेरशाह)
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ शुक्ला (शेरशाह)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेरशाह के गाने पर विदेशी शख्स का डांस
  • वायरल हो रहा वीड‍ियो
  • बॉलीवुड गानों के शौकीन हैं ये शख्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह के गाने रातां लंब‍ियां फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है. रिलीज के बाद से ही इस गाने का खुमार हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर गाने पर कई लोगों के परफॉर्मेंस भी वायरल हुए हैं. इन्हीं में अब यूएस के एक यूजर का डांस भी जुड़ गया है जो सोशल मीड‍िया पर धमाल मचा रहा है. 

बॉलीवुड गानों के शौकीन रिक्की पॉन्ड ने रातां लंब‍ियां गाने पर मजेदार डांस किया है. कैजुअल कपड़े पहने गार्डन में डांस करते रिक्की पॉन्ड का यह वीड‍ियो काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के धुन के साथ रिक्की ने स्लो सोलो परफॉर्मेंस दी है, जिसे देख किसी की हंसी छूट रही है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

मेंढ़क की तरह टर्र-टर्र करते हैं फरहान, ट्रोल्स के कमेंट पर एक्टर ने दिया जवाब

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ricky Pond (@ricky.pond)

यूजर्स ने किया ये कमेंट 

यूजर्स ने उन्हें 'जबरदस्त' 'कड़क भाऊ' तो किसी ने उन्हें क्यूट कहा है. एक यूजर ने लिखा 'बहुत प्यारा, मैं भी ये स्टेप ट्राई करूंगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'आप बहुत एडोरेबल हैं.' इसी तरह कई लोगों ने रिक्की के इस वीड‍ियो को कॉम्प्लीमेंट दिया है. 

Kapoors को करना इम्प्रेस तो देना होगा ये टेस्ट वरना... जाह्नवी ने बताया फैमिली सीक्रेट

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ricky Pond (@ricky.pond)

'छम्मक छल्लो'-'परम सुंदरी' गाने पर रिक्की का ठुमका

बता दें रिक्की पॉन्ड इंस्टाग्राम पर अपने बॉलीवुड सॉन्ग वीड‍ियोज के लिए काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से भी अध‍िक फॉलोअर्स हैं. उनके इन वीड‍ियोज में रिक्की की फैमिली भी सपोर्ट करती हैं. पिछले दिनों उन्होंने शाहरुख खान-करीना कपूर के 'छम्मक छल्लो' गाने पर इंड‍ियन अटायर में डांस किया था. इसके अलावा वे 'दम दमा दम दम', 'चक दे इंड‍िया', 'परम सुंदरी', 'ये जवानी है दीवानी' जैसे कई हिंदी गानों पर गजब का डांस दिखा चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement