टीवी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में आने वाले एपिसोड में एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. शो में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता खूब धमाल मचाने वाले हैं. दोनों साथ में हुस्न है दीवाना सॉन्ग पर डांस करेंगे.
गोविंदा और सुनीता का शो में धमाल
प्रोमो में कपिल शर्मा कह रहे हैं कि सुनीता मैम पहले जब हमारे शो पर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि मैंने गोविंदा को पूरी छूट दे रखी है जाओ रोमांस करो, फर्ल्ट करो और एक बात ये भी है कि हर जगह ये साथ भी रहती हैं. तो ये कैसी छूट है फिर. इस पर सुनीता कहती हैं कपिल मैं इनका काम देखती हूं, सब कुछ ठीक ठाक हो रहा है या नहीं. इस पर गोविंदा कहते हैं इतने अच्छे से काम देखती हैं कि काम कर दे. ये सुनकर सभी खूब ठहाके लगाते हैं.
मेंढ़क की तरह टर्र-टर्र करते हैं फरहान, ट्रोल्स के कमेंट पर एक्टर ने दिया जवाब
'आंखें' फिल्म में एक बंदर कैसे रातों-रात बना स्टार, गोविंदा ने बताया किस्सा
आगे कपिल कहते हैं कि शादीशुदा कपल में एक थोड़ा तेज और एक थोड़ा सीधा-साधा हो तो बेलेंस बना रहता है तो आप दोनों में से तेज कौन और सीधा कौन है. तो इस पर सुनीता हंसते हुए कहती हैं तुझे दिख नहीं रहा है. गोविंदा कहते हैं आजकल मैं इसके आगे एक शब्द नहीं कहता हूं.
वहीं कपिल सुनीता से सवाल करते हैं कि मैम कभी ऐसा हुआ है कि आप गोविंदा सर से ऐसी जगह टकरा गई हो जहां नहीं मिलना चाहिए था. तो सुनीता गोविंदा से पूछती हैं कि कहां टकराई थी मैं, तो गोविंदा कहते हैं कभी आजतक पकड़ा नहीं गया मैं. इस पर सभी खूब हंसते हैं.