बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का सॉन्ग कैसानोवा रिलीज हो चुका है. गाने को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और सभी टाइगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब एक्टर ने उस गाने का एक BTS वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपनी सिंगिंग टीचर सुजैन डीमैलो के साथ गाने की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के पीछे उनके आइडल माइकल जैक्सन की खूबसूरत पेंटिंग दीवार पर लटकी नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, "यहां कुछ झलकियां दिखा रहा हूं कि कैसे मैंने कैसानोवा की तैयारी की है मेरी कमाल की टैलेंटेड सिंगिंग टीचर सुजैन डीमैलो के साथ."
टाइगर ने वीडियो के कैप्शन में अपनी टीचर का शुक्रिया करते हुए लिखा, "थैंक्यू मैम मेरे जैसे अनाड़ी के साथ इतना धैर्य बनाए रखने के लिए. प्रैक्टिस का पूरा वीडियो जल्द ही मेरे चैनल पर उपलब्ध होगा." मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े वीडियो साझा करते रहते हैं. बात करें इस वीडियो की तो सोशल मीडिया पर इसे ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.
ऐसा था दिशा का रिएक्शन
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो के कमेंट में लिखा, "Wowwww" इसी के साथ दिशा ने कई सारे फायर इमोटिकॉन्स भी कमेंट बॉक्स में बनाए हैं. बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बीते काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों के इस साल शादी के बंधन में बंधने की खबरें भी आ रही हैं.