scorecardresearch
 

'थॉर 3' डायरेक्टर Taika Waititi की फेवरेट है ये ह‍िंदी फिल्म, बोले- मुझे इंस्पायर किया है उसने

हॉलीवुड डायरेक्टर Taika Waititi ने, भारतीय सिनेमा के लेजेंड फिल्ममेकर सत्यजित रे की फिल्मों को अपनी इंस्पिरेशन बताया है. उन्होंने बताया कि सत्यजित रे की 'पथेर पांचाली' ने उन्हें अपनी शुरुआती फिल्मों के लिए इंस्पिरेशन दी थी. Taika Waititi ने ये भी अपनी फेवरेट सत्यजित रे फिल्म भी बताई.

Advertisement
X
हॉलीवुड डायरेक्टर की प्रेरणा हैं सत्यजित रे की फिल्में
हॉलीवुड डायरेक्टर की प्रेरणा हैं सत्यजित रे की फिल्में

हॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर्स समय-समय पर बताते रहे हैं कि भारतीय सिनेमा के लेजेंड्स में से एक, फिल्ममेकर सत्यजित रे से उन्हें कितनी प्रेरणा मिली है. इस लिस्ट में अब लेटेस्ट नाम हैं 'थॉर 3' (Thor: Ragnarok) के डायरेक्टर Taika Waititi का. वो अब अपनी नई फिल्म 'नेक्स्ट गोल विन्स' (Next Goal Wins) लेकर आ रहे हैं. 

'नेक्स्ट गोल विन्स' एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इसी नाम की एक डाक्यूमेंट्री पर बेस्ड है, जिसमें अमेरिकन सामोआ की नेशनल फुटबॉल टीम की कहानी को फॉलो करती है. Taika Waititi ने अब बताया है कि भारतीय फिल्मों ने उन्हें उनके करियर के शुरूआती दौर में बहुत प्रेरणा दी.

सत्यजित रे की ये फिल्म है Taika Waititi की फेवरेट 
Taika Waititi ने इंडिया टुडे से एक खास बातचीत में इंडियन सिनेमा लेजेंड सत्यजित रे की फिल्मों को अपनी इंस्पिरेशन बताया. उन्होंने ये भी बताया कि सत्यजित रे की बनाई कौन सी फिल्म उनकी फेवरेट है. उन्होंने कहा, 'सत्यजित रे की फिल्म 'पथेर पांचाली' (1955). वो बहुत खूबसूरत फिल्म थी और जब मैं अपनी शुरुआती फिल्में बना रहा था तो इसने मुझे बहुत प्रेरणा दी. दूसरी है, शानदार 'ABCD', जो एक बेहतरीन फिल्म है और जो मुझे लगता है हर किसी को देखनी चाहिए.' 

Advertisement

दिलचस्प है नई फिल्म की कहानी
Taika Waititi की 'नेक्स्ट गोल विन्स' अमेरिकन सामोआ की नेशनल फुटबॉल टीम की कहानी पर बेस्ड है, जिसे दुनिया भर में सबसे कमजोर फुटबॉल टीमों में गिना जाता है. उनकी फिल्म की कहानी, इस टीम के सुधार करने और 2014 के फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए रेस में शामिल होने की जर्नी दिखाती है. 

Taika Waititi को इमोशनल स्टोरीटेलिंग के साथ ह्यूमर के अनोखे कॉम्बिनेशन के लिले जाना जाता है. उनकी बनाई फिल्म 'Thor: Ragnarok' इंडिया में भी बहुत पॉपुलर है. उनकी फिल्म 'जोजो रैबिट' को दुनिया भर में क्रिटिक ने बहुत सराहा था और इसे 2020 के ऑस्कर अवार्ड्स में 'बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले' का अवार्ड भी मिला था. इससे पहले अकिरा कुरोसावा और क्रिस्टोफर नोलन जैसे इंटरनेशनल सिनेमा के आइकॉनिक डायरेक्टर्स भी सत्यजित रे को अपनी इंस्पिरेशन बता चुके हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement