scorecardresearch
 

लता मंगेशकर का मजाक उड़ा सुर्खियों में आया था ये कॉमेडियन, विवादों से जुड़ा नाम

वैसे तो वे काफी समय से इंडस्ट्री में बने हुए हैं मगर उनका नाम तब उछला जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नामों का मजाक उड़ाते नजर आए थे. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. आइए कॉमेडियन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके अब तक के करियर से जुड़ी कुछ बड़ी कंट्रोवर्सीज.

Advertisement
X
तन्मय भट्ट
तन्मय भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तन्मय भट्ट मना रहे हैं अपना 34वां जन्मदिन
  • लता मंगेशकर का उड़ाया था मजाक
  • कई सारी कंट्रोवर्सी में उछला नाम

कॉमेडियन तन्मय भट्ट यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं और अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. खासतौर से पिछले कुछ सालों में कॉमेडियन का नाम कई सारे विवादों में उछला है. वैसे तो वे काफी समय से इंडस्ट्री में बने हुए हैं मगर उनका नाम तब उछला जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नामों का मजाक उड़ाते नजर आए थे. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. आइए कॉमेडियन के 34वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके अब तक के करियर से जुड़ी कुछ बड़ी कंट्रोवर्सीज.

जब लता-सचिन का उड़ाया मजाक

साल 2016 में तन्मय भट्ट तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने दो मिनट के कॉमिक वीडियो में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाया. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद तन्मय की मुश्किलें बढ़ती नजर आईं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का विरोध झेलना पड़ा और खूब ट्रोल भी किया गया. इसके अलावा उन्हें MNS की तरफ से धमकियां भी दी गईं. इसके अलावा NCP ने उनके खिलाफ प्रोटेस्ट किया और उनका पुतला भी जलाया था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanmay Bhat (@tanmaybhat)

जब मीटू के घेरे में आया AIB

तन्मय भट्ट की AIB का नाम तब सुर्खियों में आया जब साल 2018 में महिमा कुकरेजा नाम की एक कॉमेडियन ने यूट्यूबर उत्सव चक्रवर्ती पर कई सारी महिलाओं को अश्लील मैसेजेस और फोटोज भेजने का आरोप लगाया. उत्सव उस समय एआईबी के साथ फ्रीलैंसर के तौर पर जुड़े थे और तन्मय भट्ट उस समय एआईबी के सीईओ थे. मगर मामला तब ज्यादा संगीन हो गया जब ये पता चला कि तन्मय समेत  AIB के कई सारे कॉमेडियन्स को उत्सव की सच्चाई पता थी मगर इसके बाद भी सब उसके साथ काम करते रहे. इसका नुकसान भट्ट को भी उठाना पड़ा और उन्हें कॉमिस्तान के दूसरे सीजन के जजेस के पैनल से हटा दिया गया. 

Advertisement

बिग बॉस से द कपिल शर्मा शो तक, TV शोज में सिद्धू ने किया मनोरंजन, दर्शक बोले- 'ठोको ताली' 

अदिति मित्तल कंट्रोवर्सी

कॉमेडियन अदिति मित्तल भी AIB संग जुड़ी थीं. उन्होंने भी इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया और सीधा तन्मय भट्ट पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि जब वे AIB का हिस्सा थीं उस दौरान उन्हें कुछ ऐसी बातें कही गई थीं कि वे डिप्रेशन में चली गई थीं और इतना सहमी थीं कि एक साल तक कोई काम नहीं कर पाई थीं. उन्होंने इस दौरान कई सारे खुलासे किए थे जिसके बाद AIB और तन्मय भट्ट की छवि को और नुकसान पहुंचा था.

 

Advertisement
Advertisement