बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. जहां करीना कपूर अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को एन्जॉय कर रही हैं वहीं उन्होंने परिवार संग क्रिसमस के त्योहार को भी मनाया. करीना ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना और सैफ साथ में पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ बेटे तैमूर अली खान भी हैं. लेकिन तैमूर का पूरा फोकस खाने पर है.
तैमूर को पसंद है टर्की
करीना कपूर ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि तैमूर अली खान को टर्की बहुत पसंद है और उनका सारा फोकस इसी को खाने में लगा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा,"किसी को टर्की बहुत पसंद है." इसके साथ ही उन्होंने टर्की, फायरवर्क और क्रिसमस ट्री वाले इमोजी को शेयर किया है और क्रिसमस की बधाई भी दी है.
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने गुरुवार शाम अपने घर क्रिसमस पार्टी रखी थी. उसी सेलिब्रेशन में से एक फोटो यह भी है. इस सेलिब्रेशन में करीना कपूर खान ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. वहीं सैफ अली खान ने करीना के ड्रेस से मैचिंग का ब्लैक शर्ट-पैंट में थे.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की इस क्रिसमस पार्टी में करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, नताशा पूनावाला पहुंचे थे. बता दें कि करीना जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.