स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी नेता फहाद अहमद से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ऐसे प्रोटेस्ट के दौरान हुई उनकी मुलाकात और फिर दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और कपल ने शादी की. अब एक इंटरव्यू में स्वरा ने फहाद के प्यार में पड़ने, उन्हें भाई बोलने और फहाद अहमद के साथ रिश्ता रखने पर डर लगने को लेकर बात की.
स्वरा ने बताया कि वो सारी बातें फहाद से करती थीं. उन्हें समझ ही नहीं आया था कि वो फहाद के कितना क्लोज हो गई हैं. स्वरा ने कहा कि वो और फहाद तभी मिलते थे जब देश में कुछ खराब हुआ होता था. जिससे दोनों को बुरा लग रहा होता था. और वो सोचती थीं कि ऐसा क्यों हैं, वो सबकुछ उस शख्स को क्यों बता देती हैं.
कैसे फहाद के प्यार में पड़ीं स्वरा?
एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे याद है एक बार मैं फहाद से शादी को लेकर बात कर रही थी. मैंने उसको कहा था कि मेरे पेरेंट्स बहुत परेशान रहते हैं, मैं उनकी चिंतित शक्ल नहीं देख सकती मैं अरेंज मैरिज ही कर लूं क्या. और फिर मैंने कहा कि अरे यार लेकिन मुझसे कौन करेगा अरेंज मैरिज, मैं अरेंज मैरिज मटेरियल भी तो नहीं हूं. तो उसने कहा कि ये क्या होता है यार. तुम इतनी अच्छी लड़की हो. तुम्हें जिंदगी में मोहब्बत मिलनी चाहिए. इस पूरी बातचीत के बाद मैंने सोचा था कि मैं क्यों इस लड़के को ये सबकुछ बता रही हूं, कौन है ये. मैं एक सेलिब्रिटी हूं, एक स्टार हूं, मैं क्यों इस अनजान शख्स से ये सारी बातें कर रही हूं. लेकिन फिर यही वो साइन था कि ये शख्स आपके लिए कोई अनजान इंसान नहीं है, ये कोई ऐसा शख्स है जिसपर आप भरोसा कर रहे हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया था कि मैं कितना उसपर विश्वास करने लगी थी. ये भी मुझे पता नहीं चला था कि मैं कितना सुरक्षित महसूस करती हूं इसके साथ. मुझे ये लगता था कि ये शख्स मेरा विश्वास नहीं तोड़ेगा. हम दोनों ही एक वक्त पर कुछ दर्दनाक चीजों से गुजर रहे थे. उसने अपनी बात मुझे पहले बताई थी और फिर मैंने उससे अपनी बात की. फिर मैंने उसे अपनी परेशानी बताई थी. उसने किसी की मदद करने के लिए अपनी सेफ्टी को रिस्क में डाला था आप ऐसा कह सकते हैं. और जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सोचा कि ये हिम्मत चाहिए. तब मेरे मन में उसके लिए अलग ही इज्जत आ गई थी. तब मेरा उसके प्यार में पड़ना शुरू हुआ था. उसके बाद हम बहुत बातें करते थे, रात-रातभर बात करते थे.'
शादी को लेकर की बहस
स्वरा भास्कर ने बताया कि बातों-बातों में वो फहाद के साथ खुद को देखने लगी थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे कभी नहीं लगा कि ये लड़का मुझसे फ्लर्ट कर रहा है, लाइन मार रहा है. उसे भी कभी नहीं लगा. मुझे याद है कि एक बार वो मुझसे कह रहा था कि मैं तो नेता हूं, मैं आइडेंटिटी पॉलिटिक्स करता हूं, मुझे तो मुसलमान लड़की से शादी करनी पड़ेगी. तो मुझे बहुत गुस्सा आया, मैंने कहा क्यों, क्यों करनी पड़ेगी मुसलमान लड़की से शादी. तुम तो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हो, धर्मनिरपेक्षता हो, प्रोग्रेसिव आदमी हो. तो तुम इस बारे में कैसे बोल सकते हो. और इसपर हमने बहस की. और मेरे जहन में ये नहीं आया कि मैं अपने लिए पैरवी कर रही हूं.'
क्यों फहाद ने स्वरा को कहा बहन?
स्वरा ने बताया कि उन्हें दिल्ली की पुरानी आदत है लोगों को भाई-भैया कहकर बात करने की. ये सब उनकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा, 'मेरी जुबान में ना यूपी बिहार और दिल्ली का बहुत बड़ा मिक्स है. तो मैं भैया-भैया करके बात करती थी. अरे भाई, अरे भैया कहती थी. तो एक दिन मैंने कुछ मैसेज किया था और उसने मुझे जवाब दिया- अरे बहन क्या बताऊं. तो मुझे बहुत गंदा लगा. मैंने कहा ये बहन किसको कह रहा है. बहन क्या होता है बे. तो उसने मुझे स्क्रीनशॉट पलट के भेजा मेरे भैया-भैया का. मुझे फहाद की फ्रैंकनेस बहुत अच्छी लगती है.'
यूं फहाद ने स्वरा को किया प्रपोज
स्वरा भास्कर ने बताया कि सितंबर या अक्टूबर 2022 में फहाद ने उन्हें प्रपोज किया था. वो बोलीं- 'मेरे मुंबई वाले घर में उसने मुझसे कहा था कि मैं अभी सेटल नहीं हूं. अभी तो मैं पीएचडी कर रहा हूं. दो-तीन साल अगर तुम रुक पाओ, तो रुक जाओ. फिर हम शादी कर सकते हैं. हम कम्पैटिबल भी होंगे. और मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं. मेरे मुंह से निकला था- भाई का कॉन्फिडेन्स देखो सीधे ही प्रपोज. उसने कहा मजाक उड़ा रही है. मैंने उसे तब हां नहीं कहा था, लेकिन ना भी नहीं कहा था.'
इस बात का था एक्ट्रेस को डर
फहाद अहमद के प्यार में पड़ते हुए स्वरा भास्कर इस बारे में भी सोचा करती थीं कि लोग इसे लेकर क्या कहेंगे. उन्होंने कहा, 'जब मुझे फहाद से प्यार हो रहा था तब मैं डरी हुई भी थी. मुझे ये कहने में शर्म आती है कि मुझे इस बात से फर्क पड़ता था कि लोग क्या कहेंगे. मेरे म्ं में यही ख्याल आता रहता था, मां-बाप, भाई, लोग क्या कहेंगे, मेरे साउथ दिल्ली के दोस्त क्या कहेंगे, साउथ बॉम्बे के दोस्त क्या कहेंगे, बॉलीवुड के दोस्त क्या कहेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे इस बात से फर्क पड़ेगा कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन उस पल में मुझे समझ आया कि जिन चीजों से बात आप बाहर लड़ रहे हो, वो आपके मन में बसती हैं.'