scorecardresearch
 

किसानों के हक में बनाया गया नया रैप, सुशांत सिंह ने किया शेयर

सुशांत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें MTV के रियलिटी शो पर एक शख्स शानदार रैप गा रहा है. अब उसका वो पूरा रैप भी किसानों के हक को मजबूत करने और इस आंदोलन में नई जान फूंकने वाल साबित हो रहा है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह
सुशांत सिंह

देश में जारी किसान आंदोलन लगातार अपना विस्तार करता जा रहा है और हर बीतते दिन के साथ एक व्यापक रूप ले रहा है. इस किसान आंदोलन में देश के अन्नदाता ने तो सक्रिय भूमिका निभाई ही है, इसके अलावा बॉलीवुड का एक तबका भी लगातार इसका समर्थन कर रहा है. अब इस लिस्ट में एक्टर सुशांत सिंह का नाम जुड़ गया है जिन्होंने लगातार इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे हैं.

किसानों के हक में नया रैप वायरल

सुशांत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें MTV के रियलिटी शो पर एक शख्स शानदार रैप गा रहा है. अब उसका वो पूरा रैप भी किसानों के हक को मजबूत करने और इस आंदोलन में नई जान फूंकने वाल साबित हो रहा है. वो शख्स इस अंगाज में रैप गा रहा है कि शो के जज भी खड़े होकर उस नौजवान रैपर का उत्साह बढ़ा रहे हैं.

सुशांत सिंह का मिला समर्थन

उस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत सिंह ने भी एक तगड़ा संदेश दिया है. वे लिखते हैं-हर जगह गूंज रही है आवाज़. #जिए_किसान_जिए_हिन्दुस्तान #FarmersProtest. सुशांत का इतना लिखना ही बता रहा है कि वे इस किसान आंदोलन के बारे में क्या सोचते हैं और उनका स्टैंड किया है.  वैसे एक्टर का ये रुख हैरान नहीं करता है क्योंकि ट्विटर की तरफ से उनका अकाउंट उस समय सस्पेंड कर दिया गया था जब उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कुछ ट्वीट किए थे. ट्विटर की तरफ से वजह तो नहीं बताई गई थी लेकिन उस एक्शन का काफी विरोध हुआ. इसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया गया. ये अलग बात है कि कुछ समय बाद उनका ट्विटर हैंडल फिर एक्टिवेट कर दिया गया और अब वे दोबारा हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

किसान आंदोलन के साथ बॉलीवुड?

मालूम हो कि बॉलीवुड के कई दूसरे सेलेब्स भी किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे है. स्वरा भास्कर से लेकर दिलजीत तक, सभी ने खुलकर किसानों के हक में आवाज बुलंद की है. किसी ने खुद को सोशल मीडिया कैंपेन के साथ जोड़ा है तो किसी ने सीधे जमीन पर जा अपना सपोर्ट जाहिर किया है.

Advertisement
Advertisement