बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से विदा हुए तकरीबन 3 महीने का वक्त हो चुका है. हालांकि, जांच एजेंसियां अभी भी इस सच की तलाश में लगी हुई हैं कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बिगुल फूंकती रही हैं.
हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें बैकग्राउंड में अलग-अलग मुल्कों के झंडे नजर आ रहे थे. तस्वीर के साथ श्वेता ने लिखा, "कोई फर्क नहीं पड़ता हम कहां रहते हैं... हमारे दिलों से खून बह रहा है सच को जानने के लिए. दुनिया भर में सिर्फ एक ही सवाल है जो सभी की जुबान पर है..."
"हमारे सुशांत को क्या हुआ, किस षड़यंत्र ने हमारे चमकते सितारे को छीन लिया? न्याय के लिए ये आंदोलन वैश्विक है." श्वेता ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक्टर हंसते मुस्कुराते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया गया. वीडियो के साथ श्वेता ने लिखा- दिल पिघला देने वाली ये मुस्कान.
It has been 90 Days Bhai left his physical body. This song is dedicated to honor and celebrate his ever-felt presence in our lives🙏❤️🙏. #Justice4SSRIsGlobalDemand https://t.co/nTAfTcPm2E
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 14, 2020
मालूम हो कि हाल ही में श्वेता ने भाई सुशांत के नाम एक सॉन्ग डेडिकेट किया है. साथ ही सुशांत के लिए न्याय भी मांगा है. वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- भाई को अपनी फिजिकल बॉडी को छोड़े हुए 90 दिन बीत चुके हैं. ये गाना मेरे भाई के सम्मान में समर्पित है. ये गाना सुशांत की मौजूदगी को हमारी जिंदगी में सेलिब्रेट करता है.