scorecardresearch
 

यूट्यूब पर नहीं बढ़े सब्सक्राइबर, तो सुष्मिता सेन के भाई बोले- छोड़ दूंगा चैनल

राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके व्लॉग वीडियो वाले यूट्यूब चैनल को बिना सब्सक्राइब किए यूजर्स देख रहे हैं इसलिए वह यूट्यूब से छोड़ रहे हैं. राजीव सेन ने यह भी कहा कि यह उनका क्लिकबेट का तरीका नहीं है.

Advertisement
X
राजीव सेन
राजीव सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के छोटे राजीव सेन एक एक्टर, मॉडल और यूट्यूब व्लॉगर हैं. राजीव सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग भी एन्जॉय करते हैं. हालांकि अब वह यूट्यूब से तंग आ गए हैं और उससे किनारा करने का फैसला कर लिया है.

राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके व्लॉग वीडियो वाले यूट्यूब चैनल को बिना सब्सक्राइब किए यूजर्स देख रहे हैं इसलिए वह यूट्यूब से छोड़ रहे हैं. राजीव सेन ने यह भी कहा कि यह उनका क्लिकबेट का तरीका नहीं है. साथ ही राजीव ने चैनल को देखनेवालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया. राजीव ने अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखा कि ‘मैं अपनी यूट्यूब फैमिली को कभी नहीं भूलूंगा..आप अपना ख्याल रखे’.

यूट्यूब यूजर्स पर भड़के राजीव

अपने इस वीडियो में राजीव सेन बोल रहे हैं, ‘आपको पता है कितनी मेहनत लगती है एक यूट्यूब वीडियो बनाने में? खासकर वो लोग जो बहुत मेहनत करते हैं. आप लोग आते हो बिना सब्सक्राइब किए वीडियो देखते हो. सेट पर जाना, अपनी लाइनें पढ़ना दस गुणा आसान है, इस तरह के एक व्लॉग बनाने की तुलना में.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपके लिए कंटेट जुटाता हूं. आपका मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं, जोक सुनाता हूं. यह सब करके मैं आपको एजुकेट करता हूं. आपको जानकारी देता हूं. इसके बाद एडिटिंग होती है. 10-15 मिनट के व्लॉग को आप लोग एंन्जॉय करते हो और आपकी जानकारी बढ़ती है. आप लोगों को नहीं पता है कि इसमें कितनी मेहनत लगती है. आप लोग कमेंट करते हो राजीव ये करो, वो करो. राजीव करेगा लेकिन राजीव भी एक छोटी-सी चीज चाहता है कि आप लोग सब्सक्राइब बटन प्रेस करो.'

चारु-राजीव की गुडन्यूज, एक्ट्रेस बोलीं- प्रेग्नेंट होने की खबर पर नहीं हुआ था भरोसा

राजीव ने कहा, ‘अब वक्त आ चुका है कि मैं सभी लोगों से अलविदा कह दूं. मैं यूटयूब छोड़ रहा हूं. तुम लोगों ने क्या समझा कि मैं मजाक कर रहा हूं. ये कोई क्लिकबेट है. तुम लोगों को थोड़ा-सा भी शर्म नहीं है.'

पिता बनने वाले हैं राजीव सेन

बता दें कि राजीव सेन असल जिंदगी में पिता बनने वाले हैं. राजीव की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने एक वीडियो के जरिए ऐलान किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. चारु ने कहा था कि वह प्रेग्नेंसी का पता चलने पर खुशी से कांपने लगी थीं और राजीव सेन भी बेहद खुश थे. नवंबर में राजीव और चारु अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement