scorecardresearch
 

Sunflower 2 Trailer: कॉमेडियन से कातिल बने Sunil Grover? ट्रेलर देख एक्साइटेड फैंस, बोले- ये सब कर सकते हैं

कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर की डार्क-ह्यूमर सीरीज सनफ्लॉवर के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी में सुनील मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये सीरीज लोगों को कितनी पसंद आती है.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर की सलफ्लॉवर 2 का ट्रेलर जारी
सुनील ग्रोवर की सलफ्लॉवर 2 का ट्रेलर जारी

सुनील ग्रोवर जितने अच्छे कॉमेडियन हैं, उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं, इसे साबित करता दिखता है 'सनफ्लॉवर 2' का ट्रेलर. पहले धमाकेदार सीरीज के बाद एक्टर इसके दूसरे सीजन के साथ ओटीटी पर छा जाने के लिए तैयार हैं. सनफ्लॉवर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां सुनील का मस्तमौला अंदाज दिखा. वहीं नई एंट्री अदा शर्मा पर भी स्पॉटलाइट गई. 

सुनील ने किया मर्डर?

कॉमेडी के लिए मशहूर सुनील इस सीरीज में मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं. ट्रेलर में उनके वन लाइनर पर अनायास ही हंसी निकलती है. सनफ्लॉवर की कहानी मुंबई की एक रिहायशी बिल्डिंग सनफ्लॉवर में दिखाई गई है. सोसाइटी में राज कपूर नाम के शख्स का कत्ल हो जाता है. सोनू (सुनील) पर मर्डर का इल्जाम है, पुलिस उसे तौलिये में ही पकड़ कर थाने ले जाती है, पूछताछ करने के लिए. यहां सोनू कहता है- मेरी मां कहती है मैं इतना इंटेलिजेंट हूं कि मर्डर भी करूंगा तो कोई पकड़ नहीं पाएगा. अब ये वो प्लानिंग के तहत कहते हैं या मासूमियत में, सोनू की यही बात आपको हैरान कर देती है. ट्रेलर में हर किरदार का एक पंच दिखता है. हर कोई अपने आप में एक सीक्रेट लिए हुए है. 

Advertisement

ट्र्रेलर शेयर कर सुनील ने लिखा- दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू और अब सनफ्लॉवर 2 के ट्रेलर के लिए भी कोई इंतजार नहीं. 

सोनू इज बैक!

फैंस इस सीरीज को सुनील का धमाका मान रहे हैं. वहीं साथ में पुलिस का रोल निभाते रणवीर शौरी और अदा शर्मा की अदाएं आपको लुभाने का मौका नहीं छोड़ेंगी. ट्रेलर फैंस को खुब पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई सोनू इज बैक! कह रहा है. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि सुनील कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें कुछ कहने की भी जरूरत नहीं, अपने एक्सप्रेशन से कहानी बयां कर सकते हैं. बाकी तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा कि इस कहानी में कितना दम है. 

सनफ्लॉवर 2 एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है, जिसे डार्क ह्यूमर के साथ पेश किया गया है. इस सीरीज को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ये उनका ओटीटी डेब्यू भी है. सीरीज में सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी और अदा शर्मा अहम किरदारों में नजर आते हैं. जी5 पर ये सीरीज 1 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी. 

बता दें, सनफ्लॉवर का पहला सीजन 11 जून, 2021 को रिलीज हुआ था. इसमें आठ एपिसोड्स थे. पहले सीजन को मिक्सड रिएक्शन्स मिले थे. दूसरा सीजन 2 साल बाद लाया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement