
बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान मशहूर स्टारकिड में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुहाना अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सुहाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जोकि मिरर सेल्फी है. उनकी इस फोटो में उनका बेडरूम दिखाई दे रहा है जोकि काफी खूबसूरत है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बेडरूम से शेयर की मिरर सेल्फी
सुहाना ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है सुहाना मिरर सेल्फी ले रही होती हैं, लेकिन उनसे ज्यादा उनका बेडरूम फोकस में आ रहा है. सुहाना के रूम की बात करें तो बेड पर व्हाइट बेडशीट दिखाई दे रही है. साइड में कार्नर टेबल है जिसपर शायद उनके छोटे भाई की फोटो का फ्रेम रखा हुआ है और एक घूमने वाली चेयर भी रखी है. आपको बता दें उनके कमरे में सब कुछ व्हाइट कलर के अलग शेड्स में है.

सुहाना की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपना फेस क्रॉप किया हुआ है, जिसमें सिर्फ वे दिखाई दे रही हैं. सुहाना पर डेनिम जीन्स क्रॉप टॉप और शूज काफी बेहतरीन लग रहे हैं. अपने आउटफिट को मैच करते हुए सुहाना ने एक ग्रीन कलर का हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है. आपको बता दें सुहाना न्यूयॉर्क में रहती हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
इससे पहले सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने न्यूयॉर्क वाले घर की फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके घर की बालकनी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला था, जहां से डूबता हुआ सूरज काफी सुंदर लग रहा था. पिक्चर में एक रूम भी दिखाई दे रहा था, जिसमें टेबल और कुर्सी रखी हुई थी. मालूम हो, इस इमेज के साथ सुहाना ने कोई भी कैप्शन शेयर नहीं किया था बल्कि ‘घर’ वाली एक इमोजी बनाई थी. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं.