scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लेकर नन्हे मेहमान के जन्म तक... ऐसे गुजरे मूसेवाला फैमिली के 2 साल

58 साल की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. जानते हैं कि मूसेवाला की मौत के बाद बीते दो सालों में क्या हुआ.

Advertisement
X
बलकौर, सिद्धू मूसेवाला, चरण कौर
बलकौर, सिद्धू मूसेवाला, चरण कौर

कहते हैं कि चमत्कार में यकीन करने वालों के साथ एक ना एक दिन चमत्कार जरूर होता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ भी एक चमत्कार हुआ है. सिद्धू मूसेवाला का घर नन्हेमान की किलकारियों से गूंज उठा हुआ. 58 साल की उम्र में उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. नन्हे मेहमान संग फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- शुभदीप के चाहने वालों के आशीर्वाद से परमात्मा ने शुभ के छोटे भाई को हमारे ग्रुप में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हैं. 

आज से दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. बेटे की मौत के बाद बीते दो मूसेवाला फैमिली के लिए कितने मुश्किल भरे रहे, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. पर अब फैमिली से गम के बादल छट चुके हैं. सिद्धू की कमी तो पूरी नहीं की जा सकेगी, लेकिन उनके छोटे भाई के रूप में परिवार में फिर से खुशियां जरूर लौट आई हैं. 

Advertisement

जब पंजाब में जन्मा मशहूर सिंगर 
कहते हैं कि पंजाब के घर का हर बच्चा एक खास टैलेंट के साथ जन्म लेता है. 11 जून 1993 में चरण कौर और बलकौर सिंह के घर सिद्धू मूसेवाला का जन्म हुआ. 28 साल की उम्र में उन्होंने अपनी गायिकी से पंजाबी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया था. कम उम्र में उनके पास दौलत-शोहरत सब थी. कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए उनके कई दुश्मन भी बनने लगे थे. इसी वजह से 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. 

मूसेवाला के मां-बाप का हुआ बुरा हाल 
सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. इकलौते बेटे की मौत के बाद मां-बाप का क्या हाल हो जाता है. इस चीज को शायद ही शब्दों में बयां किया जा सकता है. बेटे को खोने के बाद चरण कौर और बलकौर टूट कर बिखर गये थे. वो दर-दर बेटे की मौत के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करने लगे. सिद्धू मूसेवाला की मौत के दो साल बाद भी वो उस हादसे को भूला नहीं पा पाएं. शायद ही कभी इस गम को भुलाया जा सकेगा. 

Advertisement

अकेलेपन दूर करने के लिए प्लान किया बच्चा 
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके माता-पिता अकेले पड़ गये. उनके लिए जिंदगी का हर दिन भारी पड़ा रहा था. जिंदगी का सूनापन दूर करने के लिए उन्होंने फिर से माता-पिता बनने का फैसला किया. 

सिद्धू मूसेवाला

जुड़वां बच्चों की उड़ी थी खबर 
चरण कौर की डिलीवरी से कुछ दिन पहले खबर उड़ी थी कि वो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. इस खबर पर रिएक्ट करते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा- सिद्धू के फैंस का मैं शुक्रगुजार हूं जो हमारे परिवार को लेकर फिक्रमंद हैं. लेकिन हमारे परिवार को लेकर कई तरह के भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं. ऐसी किसी भी अफवाह पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है. जो भी खबर होगी वो हमारा परिवार खुद आपसे शेयर करेगा.

झूठी निकली ट्विन्स की खबर 
बलकौर की इस पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखना चाहते थे. यही वजह रही कि उन्होंने उस समय इस खबर को अफवाह बताया है. पर हां चरण कौर की डिलीवरी के साथ ये भी क्लीयर हो गया कि वो जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट नहीं थीं. जुड़वां बच्चों की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ी खबर झूठी थी. 

Advertisement

IVF के जरिये बनीं मां
58 साल की उम्र में नेचुरल तरीके से बेबी कंसीव करना मुश्किल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरण कौर और बलकौर ने दोबारा माता-पिता बनने के लिए IVF टेक्नोलॉजी का सहारा लिया. चरण कौर की डिलीवरी सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर बठिंडा के सिविल हॉस्पिटल में हुई है. 

दो साल पहले जिन बलकौर-चरण कौर ने अपना बेटा खो दिया था. आज उनके घर छोटा सिद्धू आ चुका है. वो फिर से माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने के लिए खुश हैं. बेटे के जन्म की खुशी में पंजाब में मिठाई भी बांटी गई हैं. सच में ये मैजिकल मोमेंट है, जिसे सिर्फ जिया जा सकता है. इसके बारे में कुछ भी कहना कम है. फैंस और सेलेब्स सभी चरण कौर-बलकौर को नन्हे राजकुमार की बधाई दे रहे हैं. हमारी ओर से भी मूसेवाला परिवार को बेटे के जन्म की ढेर सारी बधाई.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement