टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरू करने वाली श्वेता त्रिपाठी ने यूं तो हरामखोर और गॉन केश जैसी फिल्मो में काम किया लेकिन पहचान मिली मिर्ज़ापुर और मेड इन हैवन जैसी वेब सीरीज से. हाल ही में श्वेता की फिल्म कार्गो रिलीज हुई और अब मिर्ज़ापुर के सीजन 2 में वे एक नए अंदाज में नजर आएंगी.
फिल्म निर्देशक आरती कनव के साथ एक एस्ट्रोनॉट में वे विक्रांत मैसी के साथ दिखीं. फिर दोनों मिर्ज़ापुर 2 में नजर आए. दरअसल, फिल्म कार्गो में मिर्ज़ापुर की ये जोड़ी दिखी थी. विक्रांत और श्वेता अब फिर एक साथ मिर्ज़ापुर 2 में भी दिखने वाले हैं.
मिर्ज़ापुर सीजन 2 के बारे में श्वेता ने शेयर किया शूटिंग का अनुभव
बहुत जल्द मिर्ज़ापुर का सीजन 2 आने वाला है जिसके लिए सभी कलाकार बेहद एक्साइटेड हैं. आजतक से मिर्ज़ापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता ने की खास बातचीत जिसमें उन्होंने अपना शूटिंग का अनुभव बताया और साथ ही बताया इस सीजन उनके किरदार में क्या अलग है.
श्वेता त्रिपाठी ने बताया “मिर्ज़ापुर में जो भौकाली होने वाली है वो पूरी धरती पे होने वाली है और जब भी मिर्ज़ापुर की बात होती है मेरी स्माइल और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि बहुत काम्प्लेक्स करैक्टर है इसमें मेरा.”
आगे श्वेता ने बताया “मिर्ज़ापुर की तो दुनिया ही अलग है , आप सीजन 1 में जो हो वो सीजन 2 में बिलकुल नहीं होगा, पूरा करैक्टर ही बदल गया है , सच बताऊं तो मुझे सीजन 1 को दोबारा देखना पड़ा ये जानने के लिए कि मैंने सीजन 1 में क्या किया था क्योंकि सीजन 2 में सब बदल गया है , जैसे बात करें सीजन 2 में जो मेरा रोल है उस हिसाब से मेरी बहन जो प्रेग्नेंट थी और मेरा बेस्ट फ्रेंड था वो दोनों इस सीजन में मुझसे छीन लिए गए हैं और अब मुझे लेना है रिवेंज.
सीजन 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे नाइटमेयर्स
ये रिवेंज की जो फीलिंग है, मतलब मैं आपको क्या बताऊ कि मुझे बुरे सपने हुए थे जब मैं सीजन 2 की शूटिंग कर रही थी. वैसे मैं कभी भी अपने किसी किरदार या किसी प्रोजेक्ट को इतना बढ़ाके नहीं कहती लेकिन ये मिर्ज़ापुर 2 का सीजन और मेरा किरदार बहुत अच्छा है. मुझे शूटिंग करते हुए भी बहुत ही मजा आया और उम्मीद है लोगों को भी मिर्ज़ापुर सीजन 2 बहुत ही पसंद आए.”