scorecardresearch
 

'ब्लडी ब्रदर्स' में मुग्धा गोडसे संग श्रुति सेठ का Kissing सीन, बोलीं 'इससे पहले कभी ऐसा नहीं किया'

श्रुत‍ि सेठ ने सीन को फनी बताया. उन्होंने कहा- 'वह फनी था क्योंक‍ि हम दोनों ने इससे पहले कभी इस तरह का कोई सीन नहीं किया था, लेक‍िन शाद (डायरेक्टर शाद अली) ने हमें सीन शूट करने में सहज महसूस करवाया. और फिर एक्टर्स के लिए असहजता से बढ़कर परफॉर्मेंस रही, और फिर हमने उसे ऐसा शूट किया कि वह नेचुरल लगे.'

Advertisement
X
श्रुत‍ि सेठ-मुग्धा गोडसे
श्रुत‍ि सेठ-मुग्धा गोडसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुग्धा-श्रुत‍ि का किस‍िंग सीन
  • ब्लडी ब्रदर्स में नजर आएंगी दोनों एक्ट्रेस

एक्ट्रेस श्रुत‍ि सेठ (Shruti Seth) जल्द ही मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) के साथ वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स (Bloody Brothers) में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में श्रुत‍ि और मुग्धा के बीच एक किस‍िंग सीन फ‍िल्माया गया है. दो एक्ट्रेसेज के बीच क‍िस‍िंग सीन का यह हिस्सा कितना अजीब रहा होगा. ये आप समझ सकते हैं. अब जिनपर य‍ह सीन शूट किया गया, यान‍ि श्रुत‍ि और मुग्धा, उन्हें कैसा लगा, ये जानना दिलचस्प है. हाल ही में एक इंटरव्यू में  श्रुत‍ि ने इसपर बात की है.

श्रुत‍ि सेठ ने सीन को फनी बताया. टाइम्स ऑफ इंड‍िया संग बातचीत में उन्होंने कहा- 'वह फनी था क्योंक‍ि हम दोनों ने इससे पहले कभी इस तरह का कोई सीन नहीं किया था, लेक‍िन शाद (डायरेक्टर शाद अली) ने हमें सीन शूट करने में सहज महसूस करवाया. और फिर एक्टर्स के लिए असहजता से बढ़कर परफॉर्मेंस रही और फिर हमने उसे ऐसा शूट किया कि वह नेचुरल लगे.' जब श्रुत‍ि से ऑड‍ियंस के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'ऑड‍ियंस के रिएक्शन के लिए हमें इंतजार करना होगा.' 

Lock Upp: Kangana Ranaut ने फेक लव स्टोरी एंगल पर लगाई Karanvir Bohra की क्लास, बोलीं- यहां कुछ फेक नहीं है 

फना-राजनीति में किया काम 

एक अन्य इंटरव्यू में श्रुत‍ि ने सीरीज में अपने को-एक्टर्स संग अपने वर्क एक्सपीर‍ियंस पर बात की. उन्होंने कहा- 'इतने टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करना ऐसा है जैसे एक्ट‍िंग स्कूल में मास्टर क्लास.' श्रुत‍ि ने टीवी शो से अपने एक्ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी. वे शरारत, वैसा भी होता है पार्ट 2 के अलावा फना, स्लमडॉग मिल‍िन‍ियर, राजनीति जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

ग्रीन बिकिनी में Urfi Javed, किलर डांस मूव्स से ढाया कहर, फैंस बोले- कतई जहर

दो भाईयों की कहानी है ब्लडी ब्रदर्स 

ब्लडी ब्रदर्स वेब सीरीज का निर्देशन साथ‍िया फ‍िल्म फेम डायरेक्टर शाद अली ने किया है. यह ब्र‍िट‍िश सीरीज ग‍िल्ट का हिंदी अडैप्शन है. ब्लडी ब्रदर्स छह पार्ट की सीरीज है जिसकी कहानी दो भाईयों के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. सीरीज में श्रुत‍ि सेठ, मुग्धा गोडसे के अलावा जयदीप अहलावत, जीशान अयूब, सतीश कौश‍िक, टीना देसाई, जितेंद्र जोशी, माया अलघ, यूरी सूरी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement