
श्रद्धा कपूर आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. श्रद्धा, अक्सर जिम में वर्कआउट करती दिखाई देती हैं. वह अपने वर्कआउट वीडियो से भी फैंस को प्रेरित करती नजर आती हैं. अब श्रद्धा का यह पोस्ट सभी को बेहद पसंद आ रहा है साथ ही उनके फैंस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं.
गर्ल गैंग के साथ श्रद्धा ने शेयर की पिक्चर
श्रद्धा द्वारा शेयर की गई मिरर सेल्फी उनके फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है. तस्वीर में श्रद्धा कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. जहां श्रद्धा और उनकी दोस्त पोज दे रही हैं वहीं उनमे से एक दोस्त पिक्चर क्लिक करती दिख रही है. पोस्ट में अपनी गर्ल गैंग के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "वर्कआउट गैंग."
श्रद्धा के फैंस उनके फैन पेज पर शेयर हुई तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप वाकई में फिट हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "श्रद्धा मैम आपकी तस्वीरें और वीडियो बेहद ही कमाल की होती हैं" इसके अलावा बाकी ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया है.

श्रद्धा कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर रणबीर कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस दौरान वे फिल्म की दूसरे शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए नई दिल्ली पहुंची हैं. पहला शेड्यूल 2021 में पहले शूट किया गया था. खबरों के मुताबिक दूसरे शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के बाद फिल्म को पूरा करने के लिए पूरी कास्ट स्पेन जाएंगी.