डायरेक्टर अमर कौशिक के फिल्म 'स्त्री 2' थिएटर्स में बंपर कमाई कर रही है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग से रिकॉर्ड बना दिए और अब हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.
2018 में आई अमर कौशिक की फिल्म 'स्त्री' ने भी कमाई से फिल्म बिजनेस को सरप्राइज कर दिया था और अब 'स्त्री 2' का भौकाल और भी ज्यादा तगड़ा बन चुका है. मगर फिल्म देखकर लौटे कई लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि श्रद्धा कपूर का स्क्रीन टाइम बहुत कम है. अब डायरेक्टर अमर कौशिक ने जनता की इस शिकायत का जवाब दिया है.
श्रद्धा को जानबूझकर दिया गया कम स्क्रीनटाइम
अमर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में श्रद्धा को कम स्क्रीनटाइम देने के फैसले का बचाव किया. उनका मानना है कि श्रद्धा के सीन्स कम रखने से उनके किरदार का इम्पैक्ट बढ़ गया, जिसकी वजह से उनका फिल्म में होना और भी ज्यादा दमदार और यादगार हो गया.
अमर ने आगे कहा, 'हम वो लिखते हैं जिसकी जरूरत होती है. हम ये नहीं सोचते कि 'ये एक्टर बुरा मान जाएगा, ये रोल बड़ा है, ये रोल छोटा है.' हमारे लिए स्क्रिप्ट ही बाइबिल है और चीजें ऑर्गेनिक होनी चाहिए. इस बारे में मेरे प्रोड्यूसर ने भी मुझे पूरी आजादी दी है.'
श्रद्धा कपूर के स्क्रीनटाइम को लेकर अमर ने कहा, 'कुछ लोगों ने ये भी शिकायत की कि श्रद्धा का स्क्रीन टाइम कम है. लेकिन अगर श्रद्धा ज्यादा दिखती, तो जिस तरह की एंट्री की उसने, उसका असर नहीं होता.'
जमकर कमाई कर रही 'स्त्री 2'
अमर कौशिक की फिल्म ने सिर्फ 7 दिन में ही वर्ल्डवाइड 401 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. सिर्फ रिलीज के एक हफ्ते बाद भी जनता को थिएटर्स में जमकर खींच रही इस फिल्म ने इंडिया में 290 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला है.
जिस तरह 'स्त्री 2' आगे बढ़ रही है, ये गुरुवार को 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2', प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को पीछे छोड़ने वाली है जिसने 293 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन किया था.