जाह्नवी कपूर की कजिन और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शनाया सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार फैंस कर रहे हैं. हाल ही में शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है, जिसके बाद से फैंस को उनकी निजी जिंदगी में झांकने का मौका मिल रहा है.
शनाया कपूर ने किया बेली डांस
शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इस वीडियो में जबरदस्त मूव्स के साथ बेली डांस कर रही हैं.
शनाया कपूर ने बेली डांस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- मैंने कुछ अलग करने की कोशिश की है. इस वीडियो में शनाया का लुक देखने लायक है उन्होंने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और व्हाइट स्कर्ट पहना हुआ. शनाया ने बताया कि उन्होंने इस स्कर्ट को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लिया है. इसके लिए उन्होंने सुहाना को शुक्रिया भी कहा.
नव्या नवेली ने किया कमेंट
शनाया कपूर के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. शनाया के इस वीडियो पर फैन्स से लेकर सेलेब्स और स्टार किड्स भी कमेंट कर रहे हैं. शनाया के इस वीडियो पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट करते हुए फायर इमोजी शेयर की है. साथ ही साथ नीलम कोठारी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बढ़िया. अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने कमेंट करते हुए दिल वाली इमोजी शेयर की है.
बता दें कि शनाया कपूर, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं. हालांकि माना जा रहा है कि शनाया जल्द ही एक्ट्रेस के तौर पर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखेंगी. उनके चाहने वाले उनके डेब्यू का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.