शक्ति कपूर अपनी विविधरंगी किरदारों से फैंस को एंटरटेन करते रहे हैं. उनके कई किरदार फैंस के दिलों में आज भी तरोताजा हैं. खासकर क्राइम मास्टर गोगो के आइकॉनिक किरदार को फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं.
पिछले दिनों श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में जहां श्रद्धा नेल पॉलिश लगाती नजर आ रही हैं, तो वहीं बीच में क्राइम मास्टर गोगो आ धमकते हैं. जहां वे श्रद्धा से नेल पॉलिश छीन ले जाते हैं. हालांकि श्रद्धा के इस पोस्ट पर पहले से ही पेड पार्टनरशिप का जिक्र है. एक और गोगो मास्टर का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वे एक लड़के से पेन छीनकर भागते हैं.
तारक मेहता: क्या राजपाल यादव को है जेठालाल का रोल छोड़ने का पछतावा?
सेलेब्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, ऐसे हुए फैट-टू-फिट, फैंस को चौंकाया
पिता संग नजर आ सकती हैं श्रद्धा
सूत्रों की मानें, तो शक्ति ने यह अवतार अपने डिजिटल डेब्यू के लिए धारण किया है. हालांकि इस किरदार के साथ शक्ति को किस तरह पेश किया जाएगा इसपर कोई भी क्लैरिटी नहीं मिल पाई है. लेकिन फैंस शक्ति को इस अवतार में दोबारा देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खबर तो यह भी है कि श्रद्धा इसमें अपने पिता संग स्क्रीन शेयर करतीं नजर आ सकती हैं. अक्सर अपने इंटरव्यूज में श्रद्धा ने पिता संग काम करने की इच्छा जाहिर करती रही हैं. अब पिता और बेटी की इस जोड़ी को साथ में देखना वाकई में फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
फैंस संग दोस्तों का भी मिल रहा प्यार
शक्ति कपूर को क्राइम मास्टर गोगो के रूप में देख न केवल फैंस उत्साहित हैं बल्कि शक्ति कपूर के कई दोस्त भी उनके इस रूप को सालों बाद देख खुश हो गए हैं. टाइगर श्रॉफ ने जहां वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, लिजेंड, तो वहीं करण टेकर, प्रियंका शर्मा, सिद्धांत कपूर जैसे कलाकारों ने लव रियेक्ट कर अपना प्यार जाहिर किया है.