scorecardresearch
 

Mohabbatein 21 years: प्रीति झंगियानी ने बताया शाहरुख ने सिखाया कैसे देना है शॉट

शाहरुख खान स्टारर फिल्म Mohabbatein ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी आज भी देखते बनती है. इस फिल्म से अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी हमशे शेयर कर रही हैं शूटिंग के दिनों की न भूलने वालीं यादें.

Advertisement
X
प्रीति झंगियानी
प्रीति झंगियानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहब्बतें के सेट पर ऐसे थे शाहरुख खान
  • को-ऐक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने बताई अनकही बातें

'फिल्म मोहब्बतें ने आज 21 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन सेट की यादें आज भी मेरे जेहन में ताजा हैं. पहले प्रोजेक्ट को लेकर जो एक्साइटमेंट और नर्वसनेस होती है, उसे बयां कर पाना मेरे लिए मुश्किल है.' फिल्म में एक सीधी-साधी के किरदार में नजर आईं प्रीति झंगियानी आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान हमसे सेट से जुड़े दिलचस्प किस्से हमसे शेयर करती हैं. 

असल जिंदगी में नॉन डांसर थी

आजतक से बातचीत के दौरान प्रीति कहती हैं, 'फिल्म में मैंने एक ट्रेंड डांसर का किरदार निभाया था. मजेदार बात यह है कि मैं असल जिंदगी में बिलकुल भी डांस करना नहीं जानती हूं. यहां मेरा किरदार क्लासिकल डांसर का था. मेकर्स की यही डिमांड थी, कि जब भी मैं स्क्रीन पर आऊं, तो दर्शकों को यही लगे कि अब तो मैं डांस करने वाली ही हूं. एक्सप्रेशन और मूवमेंट्स ऐसे होने चाहिए कि दर्शक इस बात से कन्विंस हो जाए कि ये लड़की डांस कर चुकी है और सालों से कत्थक कर रही है. उसकी बॉडी लैंग्वेज और जो स्टांस है, वो चलकर भी आए, तो लगनी चाहिए कि डांसर है. जब मुझे इस तरह की ब्रीफिंग दी गई,तो मैं सुनकर ही डर गई थी. मैंने तो कभी डांस में कोई ट्रेनिंग ही नहीं की थी.'

Advertisement

Rohit Shetty ने Ranveer singh को दी 'सूर्यवंशी' में उनका रोल काटने की धमकी, जानें वजह

रोजाना चार घंटे होती थी डांस की ट्रेनिंग

'मेरे लिए उस वक्त एक गुरूजी को अपॉइंट किया गया. जो रोजाना मेरे घर सुबह के 6 बजे आते थे, कत्थक, भरतनाट्यम और फोक डांसिंग की ट्रेनिंग देने. इतना ही नहीं तरूण मनसुदानी,जो फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे, वो भी रोजाना मेरे घर वीडियो कैमरा लेकर पहुंच जाया करते थे. ताकि वे मेरा वीडियो शूट कर सकें और टीम को बता सकें कि रोज मैंने कितना इंप्रूव किया है. आप यकीन नहीं करेंगी आठ महीने लगातार मैं ये तीनों डांस फॉर्म की प्रैक्टिस किया करती थी. इतना ही नहीं शाम को मैं फराह खान संग बाकि के एक्टर्स के साथ बॉलीवुड डांस ट्रेनिंग करती थी.'

लगभग एक साल तक सभी स्टारकास्ट हुए ट्रेंड

'हमारी इतनी ही ट्रेनिंग नहीं थी. हमारे लिए बैरी जॉन जी  को खास दिल्ली से पंद्रह दिनों के लिए बुलाया गया था. जिन्होंने हमें एक्टिंग की बारीकियां सीखाई थीं. करण जौहर ने भी मेरी काफी मदद की. उन्होंने मुझे हिंदी फिल्म हीरो की अदाओं से वाकिफ करवाया.आदित्य चोपड़ा के साथ हम तो रोजाना रीडिंग किया ही करते थे. हमारा पूरा एक साल फिल्म की ट्रेनिंग में ही गुजरा है. उस वक्त तो बोरियत भी नहीं होती थी. हर दिन एक्साइटिंग हुआ करता था. ताकि हम जब भी सेट पर आएं, तो हमें पता होनी चाहिए थी कि हमें क्या करना है. हमारी इतनी जबरदस्त तैयारी की गई थी कि हम अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐशवर्या जैसे बड़े एक्टर्स से डर न जाएं.'

Advertisement

क्या बजने वाली है आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शहनाई? मां सोनी राजदान ने बताया

अमिताभ बच्चन और किंग खान के बर्ताव ने चौंका दिया 

जब हमने अमिताभ जी, शाहरुख खान का सामना किया, तो उनके बर्ताव ने हमें चौंका दिया. नहीं पता था कि वे लोग इतने जमीन से जुड़े होंगे. इनसे बातकर कभी आपको नहीं लगेगा कि किसी सुपरस्टार से बात हो रही है. बिग बी तो हमेशा से टीम से कहा करते थे कि मुझे उन बुड्ढो के साथ मत बिठाओ इन जवान लोगों के बीच बैठ इनसे गप्पे लड़ाऊंगा. वे हमारे पास आकर पूछा करते थे कि हम क्या बातें कर रहे हैं. मैंने शाहरुख खान को सेट पर कभी कुर्सी पर बैठते नहीं देखा है. वो ज्यादातर जमीन पर ही बैठकर लोगों से बातें किया करते थे. वो हर किसी से घुलमिल जाते हैं. 

शाहरुख का समझाना कभी लेक्चर नहीं लगा

शाहरुख जब भी समझाते थे, तो ऐसा नहीं लगता था कि लेक्चर दे रहे हैं. जैसा कि एक सीन था, होली वाले गाने के दौरान, वहां मुझे एक लाइन गाना था. दो तीन टेक हो चुके थें लेकिन आदित्य मेरे शॉट से खुश नहीं थे. दरअसल मेरी आवाज हमेशा रफ सी रही है. मैं गाना गाने से कतराती थी. बिलकुल भी सहज नहीं हो पा रही थी. ऐसे में शाहरुख मुझे साइड में लेकर गए और कहा कि आप गाना गाओ और भूल जाओ कि कौन सुन रहा है या कितना बेसुरा गा रहे हो. आपको गाना ही होगा क्योंकि कैमरा हर झूठ को पकड़ लेता है. अगर आप नहीं गा रहे हो, तो कैमरा उसे पकड़ लेगा. मैंने शाहरुख की बात मानते हुए चिल्लाकर गाना गाया और टेक ओके हो गया.  

Advertisement

हम जब भी मिलते हैं, तो बहुत प्यार और अपनेपन से मिलते हैं. हर कोई अपनी लाइफ में व्यस्त है. हमारी मुलाकात कम होती है. हालांकि किसी को भी देख लें, तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement