scorecardresearch
 

'बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है, डंकी फ‍िल्म कैसे दिखाऊं?' सवाल पर शाहरुख खान ने दिया जवाब

शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. डंकी ड्रॉप 4 ने फिल्म की खूबसूरत दुनिया की झलक दर्शकों को दी थी. 'डंकी' के ट्रेलर ने गहराई से बताया है कि ये एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर होगी. ऐसे में शाहरुख ने फैंस को अपनी फिल्म देखने का निमंत्रण दिया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म 'डंकी' इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली रिलीज में से एक मानी जा रही है. शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. डंकी ड्रॉप 4 ने फिल्म की खूबसूरत दुनिया की झलक दर्शकों को दी थी. इसके बाद से ही फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स का उत्साह बढ़ गया है. 'डंकी' के ट्रेलर ने गहराई से बताया है कि ये एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर होगी. सोशल मीडिया पर भी यही देखने को मिला जब शाहरुख अपने फैन्स और दर्शकों को 'डंकी' देखने के लिए इनवाइट किया. 

परिवार के लिए बनी हैं डंकी

बुधवार को शाहरुख खान ने ट्विटर (अब X) #AskSRK सेशन किया था. यहां कई यूजर्स ने सुपरस्टार से सवाल पूछे, जिनके मजेदार जवाब शाहरुख ने दिए. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'मूवी फैमिली के साथ देख सकते हैं?' शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा, 'साथ वालों की फैमिली के साथ भी देख सकते हैं. छुट्टियों के समय सभी को साथ ले जाओ मेरे दोस्त.'

इतना ही नहीं शाहरुख ने बच्चों को भी साथ ले जाने की बात की. एक यूजर ने पूछा, 'बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही है उसे फिल्म देखनी है क्या बताऊं उसको?' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, 'डंकी बच्चों के लिए भी है इसलिए प्लीज उसे ले जाएं. साथ में एक तकिया ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीटों पर कम्फर्टेबल रहें. बच्चे के लिए शुभकामनाएं.'

Advertisement

फैन्स संग बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि अपनी फिल्मों से उन्होंने जीवन का सबसे मूल्यवान सबक भी सीखा है. यूजर ने पूछा, 'आपने अपने फिल्म इंडस्ट्री और जवान के सफर में सबसे कीमती सीख क्या सीखी है?' जवाब में शाहरुख ने कहा, 'आपके परिवार और दोस्तों से सुंदर कुछ नहीं होता.'

एक यूजर ने 'डंकी' में शाहरुख खान के लुक को लेकर भी बात की. यूजर ने पूछा, 'सर #Dunki में आपका लुक अबराम से प्रेरित है या अबराम का लुक डंकी से प्रेरित है? माशाल्लाह आप, आर्यन भाई और अबराम सुन्दरता के प्रतीक हैं. अपनी परफॉरमेंस से हमारा मनोरंजन करते रहें सर.' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, 'मेरी पूरी फैमिली ही खूबसूरत है हा हा. यह यस बॉस का एक डायलॉग था और मुझे यह बहुत पसंद है.'

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement