प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री के जीवन में आए इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया. शाहरुख खान ने 31 दिसंबर को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है.
शाहरुख ने किया ट्वीट
शाहरुख खान ने दुख जताते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन जी के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरे परिवार की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं सर. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."
Heartfelt condolences to @narendramodi on the loss of his mother Heeraben ji. My family’s prayers are with you sir. May God bless her soul.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के बेहद करीब थे. वह अक्सर ही काम से समय निकालकर उनसे मिलने जाते थे और उनके हाथ से खाना भी खाते थे. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर ही देखने को मिल जाते थे. सिर्फ इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री अक्सर ही त्योहारों और चुनावी जीत पर अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते थे. गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान गृह में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया.
पीएम मोदी की मां गुजरात में ही रहती थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी मां को 100वें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उनके लिए उन्होंने ढेर सारा प्यार लुटाया था.
शाहरुख के अलावा अक्षय और अनुपम खेर ने भी जताया दुख
अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री जी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर हमेशा से ही जगजाहिर रहा है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा. पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी!
आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
अक्षय कुमार ने लिखा कि मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट किया और लिखा कि आदरणीय मोदी जी, मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है. उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं. ओम शांति.