इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी उनकी 'अनटाइटल्ड' फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. 2021 दिसंबर से सारा और विक्की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में थे. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें भी शेयर की जा चुकी हैं. फिलहाल इस 'अनटाइटल्ड' फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बारे में खुद सारा अली खान ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
पूरी हुई सारा-विक्की की फिल्म की शूटिंग
काफी दिनों से विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग लेकर बातें हो रही हैं. पर अब तक फिल्म का नाम ऑफिशियल नहीं किया गया है. सारा अली खान ने शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में विक्की कौशल और सारा अली खान रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को देखते दिखाई दे रहे हैं.
Mouni Roy Wedding Inside Details: बंगाली दुल्हन बनकर मौनी रॉय लेंगी सात फेरे
तस्वीर के साथ कैप्शन में सारा ने लिखा है कि 'नाम में क्या रखा है. अभी तो रैपअप हुआ है.' इसका मतलब ये है कि फिल्म मेकर्स अभी फिल्म का नाम ऑफिशियल करने की जल्दी में नहीं है. इससे पहले भी सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो देसी अंदाज में ट्रैक्टर चलाते दिख रहीं थीं.
नेचर लवर Anushka Sharma, तस्वीरें देखकर आपको भी आएगा सुकून
शारिब हाशमी ने शेयर की फोटो
कुछ वक्त पहले शारिब हाशमी ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्रू के साथ एक ग्रुप पिक्चर शेयर की थी. तस्वीर में सारा अली खान और विक्की कौशल के साथ पूरी क्रू टीम नजर आ रही है. तस्वीरें शेयर करते हुए शारिब हाशमी निर्देशक समेत क्रू के सारे मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया. तस्वीरों में सारे चेहरे काफी खुश दिख रहे हैं, जिसे देख कर पता चल रहा था कि सभी ने टाइम से शूटिंग खत्म कर ली गई है.
चलो भाई शूटिंग खत्म हुई. अब जल्दी से फिल्म का नाम और पता चल जाये, तो बहुत अच्छा हो.