
बॉलीवुड के सबसे फेवरेट डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर डायरेक्टर को सभी ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. फैन्स तो इस मौके पर डायरेक्टर को विश कर ही रहे हैं, साथ ही कई सारे स्टार्स भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान को रोहित शेट्टी ने उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म दी है. वे रोहित की सुपरहिट फिल्म सिंबा का हिस्सा थीं. अब सिंबा एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस खास मौके पर रोहित शेट्टी को विश किया है और उनके साथ की थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं.
सारा ने किया रोहित को बर्थडे विश
एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर फिल्म सिंबा की शूटिंग के दौरान की थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे रोहित शेट्टी संग पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक फोटो के साथ लिखा- आपको ढेर सारा प्यार, आपका लक हमेशा आपके साथ रहे और आप हमेशा खुशहाल रहें. आपको मिस कर रही हूं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. बता दें कि सिंबा फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान और रोहिट शेट्टी, कपिल शर्मा शो के सेट पर गए थे. इस दौरान सारा अली खान और रोहित ने एक दूसरे को लेकर काफी सारे फनी खुलासे किए थे. रोहित शेट्टी इस दौरान सारा की खूब टांग खींचते नजर आए थे.


अतरंगी रे में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वैसे सारा अली खान, रोहित शेट्टी की बहुत रिस्पेक्ट करती हैं और उन्हें सर कहकर बुलाती हैं. फिल्म सिंबा में सारा अली खान एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा सारा अली खान के करियर की बात करें तो उन्हें एक सुपरहिट फिल्म की दरकार है. सारा की पिछली दो फिल्में लव आज कल और कुली नंबर 1 ने कुछ खास कमाल नहीं किया और फिल्म को फैन्स का ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इस दौरान उनकी जोड़ी धनुष और अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएगी.