
संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों को फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में साथ देखा गया था, जिसके बाद दोनों ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. संजू बाबा का मुन्ना भाई के रूप में किरदार दर्शकों को पसंद तो आया था, लेकिन वो अरशद वारसी का किरदार सर्किट था, जिसने इसमें चार चांद लगाए. अब लगता है इस फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म लेकर दोनों स्टार्स आने वाले हैं.
मुन्ना भाई 3 होगी रिलीज?
अरशद और संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई 3 का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. साल 2006 में फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई आई थी. इसके बाद से कई फैंस की इच्छा है कि उन्हें एक बार फिर मुन्ना और सर्किट की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिले. अब लगता है कि सभी की इच्छा पूरी होने वाली है. संजय दत्त ने अरशद वारसी संग अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
नई फिल्म का पोस्टर आया सामने
इस पोस्टर में आप संजय दत्त और अरशद वारसी को जेल में खड़े देख सकते हैं. दोनों ने कैदियों के कपड़े पहने हैं और वो परेशान नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था. मैन अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं. आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार मैं नहीं कर सकता. जुड़े रहिए.'

लेकिन खास बात ये है कि संजय ने इस फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने बताया है कि नई फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं. इसका प्रोडक्शन संजय दत्त अपने बैनर तले करेंगे और ये 2023 में ही रिलीज होगी. फिल्म का ऐलान होते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं. यूजर्स ने अभी ने कयास लगाने शुरू दिए हैं कि ये नई फिल्म मुन्ना भाई 3 ही है.
खुश से झूमे यूजर्स
यूजर्स कमेंट सेक्शन में जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुन्ना भाई और सर्किट.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिर मजे आने वाले हैं बेस्ट जोड़ी के साथ.' एक और ने लिखा, 'भाई वापस आए बहुत सारे प्यार के साथ.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक नजर में लगा मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 आ रहा.'
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ मिलकर फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' को साल 2003 में बनाया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसी के चलते संजय का करियर फिर से ट्रैक पर आया. 2006 में फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' आई, जिसने एक बार फिर दर्शकों को हंसाया. अब देखना होगा कि संजय और अरशद की जोड़ी क्या नया करने जा रही है.