scorecardresearch
 

पहले बच्चे के जन्म पर क्यों खुश नहीं थीं Sameera Reddy? शेयर की बुरे दौर की कहानी

सीमारा रेड्डी ने अपनी पोस्ट में जो कुछ भी लिखा उसे उनकी कोलाज फोटो से महसूस किया जा सकता है. पहली फोटो में सीमारा बच्चे को गोद में लिये हुए दिख रही हैं. मौका खुशी का है, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर उदासी झलक रही है.

Advertisement
X
समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्मों से दूर हैं समीरा रेड्डी
  • सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

सिनेमा की दुनिया के बहुत से ऐसे सितारे हैं जो दमदार डेब्यू के बावजूद इंडस्ट्री में नहीं ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाये. 'मैंने दिल तुझको दिया' स्टार समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) भी इन्हीं सेलेब्स में से एक हैं. समीरा को इस फिल्म से रातों-रातों पहचान तो मिली, पर वो ज्यादा फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सकीं. ग्लैमर वर्ल्ड से दूर समीरा अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

सोशल मीडिया पर छलका एक्ट्रेस का दर्द 
मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है, जो हर महिला जीना चाहती है. पर समीरा रेड्डी का केस बाकी महिलाओं से काफी अलग है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये समीरा ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी बात शेयर की है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं. ये उस वक्त की बात है, जब वो पहली दफा मां बनी थीं. 

समीरा रेड्डी ने सबूत के तौर पर इंस्टाग्राम पर मुश्किल भरे दौर की तस्वीर भी शेयर की है. वो लिखती हैं, मेरे लिए पोस्टपार्टम स्ट्रेस काफी मुश्किल था. मैं जल्दी से ऐक्ट नहीं कर पाती थी. मैंने जो फोटो शेयर की है वो मुश्किल समय की है. पहले बेबी के जन्म के बाद मैंने खुश होने की कोशिश की पर मैं नहीं रह पाई. अब मैं जब उस पल के बारे में सोचती हूं, तो उन लोगों का ख्याल आता है जो खुद को लेकर अच्छा फील नहीं करते. आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि आप अकेले नहीं. कठिन वक्त में एक-दूसरे का साथ देना बहुत जरूरी है. 

Advertisement

मिनी ड्रेस, लेदर बूट्स में Deepika Padukone का स्टनिंग लुक, वायरल हुईं Photos

सीमारा रेड्डी ने अपनी पोस्ट में जो कुछ भी लिखा उसे उनकी कोलाज फोटो से महसूस किया जा सकता है. पहली फोटो में सीमारा बच्चे को गोद में लिये हुए दिख रही हैं. मौका खुशी का है, लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर उदासी झलक रही है. वहीं दूसरी फोटो में वो फिट और खुश नजर आ रही हैं. दोनों ही फोटो उनके सुख और दुख की कहानी बखूबी बयां कर रहे हैं. 

'झूठ बोलना बंद करो', कपल ने बताया Dhanush को अपना बेटा, एक्टर ने भेजा नोटिस

'रेस', 'दे दना दन' और 'डरना मना है' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर मोटिवेट करने वाले वीडियोज भी शेयर करती हैं. शायद यही वजह है कि फिल्मों से दूर रहकर भी वो सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement