scorecardresearch
 

Sam Bahadur में हुई दंगल गर्ल्स की एंट्री, Fatima Sana Shaikh निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

विक्की कौशल फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. अब इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा जनरल मानेकशा की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगी. वहीं फातिमा सना शेख को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल देखा जाएगा. दोनों एक्ट्रेसेज का स्वागत करते हुए विक्की कौशल ने उनके साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
फातिमा सना शेख, मेघना गुलजार, विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा
फातिमा सना शेख, मेघना गुलजार, विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म में दंगल गर्ल्स की हुई एंट्री
  • इंदिरा गांधी बनने पर खुश फातिमा
  • विक्की कौशल का लुक हुआ था वायरल

लगता है कटरीना कैफ से शादी के बाद विक्की कौशल काम पर लौटने की तैयारी में हैं. विक्की कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है. फिल्म 'सैम बहादुर' में अब दंगल गर्ल्स फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की एंट्री हो गई है. डायरेक्टर मेघना गुलजार के जन्मदिन के मौके पर इस बात का ऐलान किया गया है.  

दंगल गर्ल्स की हुई एंट्री

जनरल सैम मानेकशॉ देश के सबसे महान फौजी अफसरों में से एक थे. सैम बहादुर उन्हीं के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म है. विक्की कौशल फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. अब इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा जनरल मानेकशा की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगी. वहीं फातिमा सना शेख को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल देखा जाएगा. दोनों एक्ट्रेसेज का स्वागत करते हुए विक्की कौशल ने उनके साथ फोटो शेयर की है.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: दुल्हन बनीं कटरीना कैफ, भाई की जगह शादी में 6 बहनों ने निभाई ये रस्म

इंदिरा गांधी बनने पर खुश फातिमा

फातिमा ने इस किरदार के लिए अपने चुने जाने पर कहा- “मैं सैम बहादुर परिवार में शामिल होकर और भारतीय इतिहास की सबसे प्रभावशाली और चर्चित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने की चुनौती को लेकर बहुत खुश हूं. जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया वह था जुनून, जिसके साथ निर्माता इस फिल्म के माध्यम से उनकी स्मृति और विरासत का सम्मान करने की उम्मीद कर रहे हैं."

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के बाद सफारी पर निकलीं एक्ट्रेस Malavika Mohanan, टाइगर संग शेयर की फोटो

विक्की कौशल का लुक हुआ था वायरल

1971 में हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान जरनल मानेकशॉ चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ थे. मानेकशॉ फील्ड मार्शल की रैंक तक पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सैन्य अधिकारी भी थे. जनरल मानेकशॉ का सैन्य करियर चार दशक और पांच युद्धों तक रहा. विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म से उनका लुक सामने आने के बाद काफी वायरल भी हुआ था. अभी फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement