आज पूरी दुनिया में हर कोई 'वैलेंटाइन डे' मना रहा है. प्यार के इस दिन लोग अपने चाहने वालों के लिए खूब सारा प्यार लुटाते हैं. बॉलीवुड में भी कई सारे सितारे इस दिन को मना रहे हैं. कुछ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 'वैलेंटाइन डे' सेलेब्रेट कर रहे हैं, तो कुछ सितारे अपने पूरे परिवार के साथ इस दिन को सेलेब्रेट करते नजर आए. 'भाईजान' सलमान खान ने भी इस दिन को उन लोगों के साथ मनाया जिनसे वो बेहद प्यार करते हैं.
सलमान खान ने मनाया 'वैलेंटाइन डे'
सुपरस्टार अपने पूरे परिवार के साथ बहन अर्पिता खान शर्मा के रेंस्तरां 'Mercii' पहुंचे जहां उन्होंने 'वैलेंटाइन डे' सेलेब्रेट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैंस और चाहने वालों को इस प्यार के दिन की बधाई अपने स्टाइल में दी. सलमान ने अपने माता-पिता, भाई-बहन और भांजे-भतीजों समेत परिवार के 15 सदस्यों के साथ पोज देते हुए लिखा, 'अग्निहोत्रियन्स, शर्मानियन्स और खानेनियन्स की तरफ से आप सभी को हैप्पी फैमिलीटाइन्स डे.'
सलमान के फैंस इस फोटो पर रिएक्ट करने से भी नहीं चूक रहे हैं. उन्होंने सुपरस्टार की फोटो को उनकी फिल्म 'हम साथ साथ है' से भी जोड़ा. एक फैन ने लिखा, 'माता पिता के लिए इज्जत और सम्मान सलमान खान में कूट-कूटकर भरी है.' तो वहीं दूसरे फैन ने उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' पर अपडेट भी मांगा. उन्होंने लिखा, 'भाईजान ट्रेलर कब आ रहा है?' अब सलमान क्या उनके फैंस की बात सुनकर अपनी आने वाली फिल्म पर अपडेट देंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.
ब्रेकअप के बाद कैसे करना है मूव ऑन? सलमान की सलाह
कुछ समय पहले सलमान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट पर डेब्यू किया था. वहां उन्होंने कई सारे मुद्दों पर सलाह भी दी थी. अरहान भी चाचू सलमान की सलाह को ध्यान से सुनते नजर आए थे. उन्होंने रिलेशनशिप में होने वाले ब्रेकअप और उससे मूव ऑन करने पर बात भी की थी. सलमान ने कहा था कि अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपके साथ ब्रेकअप कर लिया है तो उसे जाने दो, बाय बाय कर दो. बाद में अपने कमरे में जाकर अच्छे से रो लो और मामला वहीं खत्म कर दो. बाहर आओ और फिर कहो क्या हाल है? सब कैसा चल रहा है?
सलमान आगे बताते हैं कि एक इंसान के अंदर उतनी ताकत होनी चाहिए कि वो उस परिस्थिति से 30 सेकंड के अंदर बाहर निकल सके. उसे मिटाए, खत्म करे. उसे इस तरह से बर्ताव करना चाहिए कि उस बात को हुए 6 महीने बीत चुके हैं और वो किसी रिलेशनशिप या दोस्ती में भी हो सकता है. अब शायद सलमान खान की ये सीख आज या कभी भी कई सारे लोगों के काम आ सकती है.