scorecardresearch
 

बचपन में ही Shirtless होकर पोज देने वाला ये बच्चा वायरल, कौन है ये Bollywood स्टार?

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. लंबे बाल, गले में चेन, शर्टलेस मतलब बिना टी-शर्ट, बनियान के बस लोअर में खड़ा कैमरे की तरफ गौर से देखता एक बच्चा. सबसे बड़ी बात तो इस बच्चे का स्वैग है. जो बचपन में भी तस्वीर खिंचवाते वक्त टशन मारने से पीछे नहीं हटा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो होती हैं वायरल
  • तस्वीर में टशन दिखाते इस बच्चे को पहचानिए

सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स की अनसीन तस्वीरें देख काफी खुश होते हैं. आजकल सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो का ट्रेंड चल रहा है. कई बार तो तस्वीर में दिख रहा सेलेब कौन है फैंस आसानी से पहचान जाते हैं. लेकिन कभी तो काफी माथापच्ची के बाद भी फैंस तस्वीर में नजर आ रहे स्टार का नाम गेस नहीं कर पाते. इन दिनों वायरल हो रही एक तस्वीर के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

किस बॉलीवुड स्टार की है ये फोटो, पहचानो
सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. लंबे बाल, गले में चेन, शर्टलेस मतलब बिना टी-शर्ट, बनियान के बस लोअर में खड़ा कैमरे की तरफ गौर से देखता एक बच्चा. सबसे बड़ी बात तो इस बच्चे का स्वैग है. जो बचपन में भी तस्वीर खिंचवाते वक्त टशन मारने से पीछे नहीं हटा. हाथ कमर पर रखकर पोज दे रहा ये क्यूट बच्चा आखिर कौन है? क्या आप इसे पहचान पाए? जरा ध्यान से देखिए, सोचिए...

चलिए हम आपके सामने खुलासा कर ही देते हैं. वो बच्चा जो बचपन में ही शर्टलेस होकर पोज दे रहा है वो अपने भाईजान यानी सलमान खान हैं.

Mouni Roy Haldi Ceremony: दोस्तों ने जमकर लगाई मौनी रॉय-सूरज नांबियार को हल्दी, सामने आया मेहंदी सेलिब्रेशन का वीडियो
 

Advertisement

क्यों चौंक गए ना? फोटो देख कोई भी गच्चा खा जाए. ये क्यूट और मासूम सा बच्चा सलमान खान हैं. बचपन में मासूम दिखने वाले सलमान आज दबंग बन चुके हैं. उन्हें शायद मालूम था कि वो आगे जाकर शर्टलेस ट्रेंड की शुरूआत करने वाले हैं. तभी बचपन में ही उन्होंने इसकी प्रैक्टिस कर ली थी. 

Anubhav Singh Bassi: Kapil Sharma को जब टीचर्स बताते थे 'निकम्मा', मजेदार है किस्सा
 

वैसे सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इस तस्वीर को देखने के बाद सलमान खान का ही नाम लिया है. किसी ने संजय दत्त और अक्षय कुमार भी इस बच्चे को बताया है. सलमान खान के फैंस के लिए अपने सुपरस्टार के बचपन की एक झलक देखना किसी सपने से कम नहीं है. सलमान खान के फैंस ये तस्वीर देख काफी खुश हैं. 


 

Advertisement
Advertisement