बिग बॉस की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. आपकी चहेती राखी सावंत फिनाले के इतना करीब आकर शो से बाहर होने वाली हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस के कुछ लोग बीबी हाउस में एंट्री करेंगे और किसी एक घरवाले को शो से बाहर करेंगे.
राखी ने दी अपने एविक्शन की जानकारी
सभी घरवालों को ऑडियंस को एंटरटेन करना है. टास्क बीबी होटल में ऑडियंस की तरफ से जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम पॉइंट मिलेंगे वो शो से एलिमिनेट हो जाएगा. उसे टॉप-6 में जगह नहीं मिलेगी. वैसे बिग बॉस में राखी सावंत का एलिमिनेशन दिखाने से पहले ही राखी ने अपने एविक्ट होने की जानकारी दे दी है, उन्हें पैपराजी ने स्पॉट भी किया है.
स्ट्रैपलेस ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Urvashi Rautela, अदाओं से बिखेरा जलवा
नहीं पता कौन शो जीत रहा- राखी
राखी सावंत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा- मैं आउट हो गई हूं. इसी के साथ राखी सावंत ने लाफिंग इमोजी भी बनाए हैं. राखी को बुधवार को पैपराजी ने स्पॉट किया. मीडिया के सवाल पूछने पर राखी ने कहा कि मैं आउट हो गई. जब ये पूछा कि कौन शो जीत रहा है? तो राखी ने बताया कि उन्हें नहीं पता.
बीबी ट्रॉफी जीतने से चूंकी राखी
राखी के एविक्शन से उनके फैंस जरूर निराश हैं. कैसे शो की सबसे बड़ी एंटरटेनर और ड्रामा क्वीन उस टास्क को हार गई जहां कुछ और नहीं बस एंटरटेन करना है. फिनाले का टिकट जीतने वाली राखी सावंत पहली कंटेस्टेंट थीं. राखी को बेहद यकीन था कि वो ट्रॉफी जीतेंगी. लेकिन ये क्या वो तो एविक्ट हो गई हैं.
Shark Tank India: नमिता थापर से विनीता सिंह तक, जानें कितना पढ़े लिखे हैं जजेस
ं
चलों कोई बात नहीं राखी के फैंस को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. हमें यकीन है राखी को मेकर्स बिग बॉस के अगले सीजन में फिर से बुला लेंगे. क्योंकि राखी के बिना शो में एंटरटेनमेंट कैसे होगा.