scorecardresearch
 

सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगे उनके दोनों भाई, अरबाज ने कहा, 'ये बहुत जल्दी होने वाला है'

सलमान खान अलग-अलग फिल्मों में अपने दोनों भाइयों, अरबाज और सोहेल के साथ नजर आते रहे हैं. लेकिन बड़ी स्क्रीन पर तीनों कभी भी एकसाथ नहीं नजर आए. अब एक ताजा बातचीत में अरबाज खान ने खुलासा किया है कि फिल्म में तीनों भाइयों को साथ देखने का फैन्स का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.

Advertisement
X
सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान
सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान

सलमान खान ने अपने मंझले भाई अरबाज खान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' 'गर्व' और 'दबंग' जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं. जबकि छोटे भाई सोहेल खान के साथ भी उन्होंने 'मैंने प्यार क्यूं किया' और 'वीर' जैसी फिल्में की हैं. लेकिन तीनों भाई कभी भी बड़े पर्दे पर एकसाथ नहीं नजर आए हैं. सलमान फैन्स का ये बहुत पुराना सपना है कि 'दबंग' स्टार कभी अपने दोनों भाइयों, अरबाज और सोहेल खान के साथ फिल्म करें. 

अब ऐसा लग रहा है कि फैन्स का ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. अरबाज खान ने अपने एक नए इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा है, जो बताता है कि तीनों भाई जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले की बात करें तो तीनो को साथ में 'कॉफ़ी विद करण' और 'द कपिल शर्मा शो' पर ही देखा गया है. दोनों ही बार फैन्स को तीनों का अंदाज और एक दूसरे के साथ चुहल करना बहुत पसंद आया. 

साथ में की है फिल्म, लेकिन नहीं शेयर की स्क्रीन 
सलमान, अरबाज और सोहेल ने इससे पहले 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में साथ काम किया था. जहां फिल्म में सलमान और सोहेल का बड़ा रोल था, वहीं अरबाज खान एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे. लेकिन इस कैमियो में अरबाज ने अपने बाकी दोनों भाइयों के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की थी. बल्कि उनका सीन फिल्म की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ था, जिसमें वो उनके साथ फ्लाइट में एक साथी पैसेंजर के रोल में दिखे थे. 

Advertisement

अरबाज ने दिया तीनों के साथ आने का इशारा
हाल ही में दिए एक ताजा इंटरव्यू में अरबाज ने बताया है कि तीनों भाइयों के स्क्रीन पर साथ आने का मौका बहुत दूर नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अरबाज ने कहा, 'हां, इसकी एक बड़ी सम्भावना है. जब भी ये मौक़ा आएगा या साथ काम करने की विंडो होगी, हम इसे जाने नहीं देंगे. बात सिर्फ इतनी है कि अभी, हम सभी अपनी अपनी चीजों में व्यस्त हैं. लेकिन एक वक्त जरूर आएगा जब सोहेल, सलमान और मैं आखिरकार किसी चीज के लिए साथ आएंगे. और इसमें बहुत ज्यादा समय नहीं है. ये बहुत जल्द होने वाला है.' 

इस समय अरबाज अपना नया शो 'तनाव' प्रमोट कर रहे हैं जो 11 नवंबर से सोनी लिव पर आने वाला है. ये एक एक्शन थ्रिलर शो है जिसकी कहानी कश्मीर, आतंकवाद और खाड़ी की बाकी समस्याओं पर आधारित है. वहीं सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 30 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

सोहेल खान फ़िलहाल बतौर प्रोड्यूसर अपना काम संभाल रहे हैं. अरबाज के स्टेटमेंट के बाद अब यकीनन फैन्स को उस मोमेंट का इंतजार रहेगा जब तीनों भाई स्क्रीन पर एकसाथ नजर आएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement