scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस ने चोटिल होने के बाद 'दिल दे दिया' में किया परफॉर्म, BTS VIDEO

राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के नए ट्रैक 'दिल दे दिया' ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. पूरी तरह से मजेदार यह गाना सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है जो सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसके गानों को भी मनचाहा प्यार दे रहे हैं. निर्देशक प्रभुदेवा और सलमान खान के मुताबिक 'दिल दे दिया' फिल्म में इस विशेष मौके के लिए एक परफेक्ट ट्रैक था और यह जानते थे कि जैकलीन इसके लिए एकदम फिट हैं. गाने के बीटीएस वीडियो में, सलमान खान यह कहते हुए नजर आए कि, "दिल दे दिया बहुत ही आकर्षक गाना है. हमारे साथ यह ट्रैक था और फिल्म में हमारे पास यह सिचुएशन थी, इसलिए मैंने प्रभु सर को इसके बारे में बताया और उन्हें यह बेहद पसंद आया." साथ ही सलमान ने साझा किया,"जैकलीन फर्नांडिस ने बहुत ही शानदार तरीके से राधे में एक गाना किया है. मैं उनके जेस्चर की सराहना करता हूं. उन्होंने गाने में आग लगा दी है." 

ट्रैक के बारे में बात करते हुए, निर्देशक प्रभुदेवा कहते हैं, "दिल दे दिया में एक रेट्रो फील है. जैकलीन ने सचमुच इस गीत के लिए अपना खून और पसीना बहाया है." 

 

प्रभु देवा चाहते थे डांस स्टेप्स में मजा

गाने के अनोखे डांस स्टेप्स पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं और कोरियोग्राफर शबीना खान ने खुलासा किया है कि इसके लिए बस एक सिंपल ब्रीफ दिया गया था. शबीना कहती हैं, "यह सामान्य रूप से कोरियोग्राफ किया गया गीत नहीं है. प्रभु सर के पास बस एक लाइन थी कि 'मजा आना चाहिए'. वह चाहते थे कि कोरियोग्राफी ऐसी हो कि कोई भी इसे देखे तो उसका डांस करने का मन करे." 

लेकिन ब्लॉकबस्टर गाने का निर्माण उतना आसान नहीं था! जैकलीन फर्नांडिस, जिन्होंने अपने ग्रेस, लचक और डांसिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने अपने प्रोफेशनलिज्म के साथ निर्माताओं को भी इम्प्रेस कर दिया है. क्योंकि उन्होंने कई चोट के बावजूद आगे बढ़ना जारी रखा. 

Advertisement

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के लिए अनुष्का ने दिया था ऑडिशन, वायरल वीडियो

जैकलीन ने बड़े कष्ट में की शूटिंग

जैकलीन ने इस वीडियो में खुलासा किया,"मेरे घुटने का आकार पांच गुना हो गया था और तभी शूट का सिर्फ दूसरा दिन था. सूजन, मोच, पीठ में दर्द, चोट लेकिन हमने बस बढ़ते गए, इसलिए अब फिंगर्स क्रॉस है." ऐसे अधिक दिलचस्प किस्से सुनने के लिए 'राधे' के गीत 'दिल दे दीया' का यह एक्सक्लुसिव बीटीएस वीडियो देखें.

Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल, देसी लुक के दीवाने हुए फैंस

हिमेश रेशमिया ने गाने का संगीत कंपोज किया है और शब्बीर अहमद गीतकार हैं. वहीं, कमाल खान और पायल देव ने गाने को स्वर दिया है और शबीना खान ने इसे कोरियोग्राफ किया है.

 

रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में

सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को जी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement