कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस सविता बजाज कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं. बाद में उन्हें करीब 22 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. इसके बाद यह आर्थिक तंगी को लेकर सुर्खियों में आईं. उन्होंने बताया कि सिनटा ने और राइटर्स असोसिएशन ने उनकी आर्थिक मदद की. उनका कहना है कि अब जो सिनटा उन्हें पैसा मुहैया करा रहा है, उससे वह अस्पताल के बिल भर नहीं पा रही हैं. अब इस पर एक्टर सचिन पिलगांवकर ने सविता बजाज की आर्थिक तंगी पर रिएक्ट किया है.
सचिन ने कही यह बात
इंडिया टाइम्स संग बातचीत में सचिन ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आर्टिस्ट और टेक्नीशियन्स की मदद के लिए कई असोसिएशन को साथ में मिलकर सामने आना चाहिए और मदद करनी चाहिए. मैं जानता हूं कि वह पहले से ही लोगों की मदद कर रहे हैं. मैं शॉक्ड हूं कि यह बात मीडिया में कैसे आ गई. सिनटा के मुताबिक, वे लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं और ऐसा जरूरी नहीं कि आपको इनका मेंबर होना जरूरी है, क्योंकि इस स्थिति में आपसे कोई नहीं पूछता और वे खुद चीजों का ख्याल रखते हैं."
सविता बजाज की आर्थिक तंगी पर सचिन ने कहा, "दो चीजें हैं, सिनटा के पास बात नहीं आई, एक बात है. दूसरी यह कि उन्होंने मुश्किल घड़ी के लिए कुछ सेव नहीं किया है. बहुत आसान होता है दूसरों पर उंगली उठाना. लेकिन जब आप दूसरों पर एक उंगली उठाते हैं तो चार उंगली आप खुद पर उठा रहे होते हैं. यह कोई ब्लेम गेम नहीं है. मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं. लाइफ में कई बार स्थिति मुश्किलों भरी आ जाती है. ऐसे में यह कहना कि असोसिएशन से मदद नहीं मिली, यह कहना गलत है. कई बार अपनी आर्थिक तंगी की बदहाली की जिम्मेदारी अपने आप लेनी चाहिए."
'प्लीज मेरा गला घोंटकर मुझे मार दें' तंगी से परेशान एक्ट्रेस सविता बजाज की गुहार, कोई नहीं करता मदद
सचिन आगे कहते हैं कि आपको सेव करना चाहिए, खुद के लिए बचाकर रखना चाहिए. मुश्किल समय आता है. और जब आप एक एक्टर होते हैं तो आपको नहीं पता होता कि कल क्या हो जाए. करियर यहां बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल होता है.