scorecardresearch
 

RRR Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का जलवा, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल

RRR ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 225 करोड़ से अध‍िक के कलेक्शन के साथ अपनी धमाकेदार ओपन‍िंग की थी. अब दूसरे दिन भी फिल्म ने अपने इस कलेक्शन को और बढ़ाया है. आइए जानें RRR ने दूसरे दिन कितना कमाया है.

Advertisement
X
RRR
RRR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR ने दूसरे दिन कमाया इतना
  • बॉक्स ऑफ‍िस पर राजामौली का जादू

डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फ‍िल्म RRR थ‍िएटर्स पर पहुंचते ही धमाल मचा रही है. रामचरण, Jr NTR, आल‍िया भट्ट स्टारर RRR का फैंस कबसे इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तब लोग इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. थ‍िएटर्स में हाउसफुल शो के साथ RRR की धमाकेदार ओपन‍िंग हुई थी. पहले दिन 156 करोड़ से खाता खोलने के बाद आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है. 

तरण आदर्श ने RRR के हिंदी वर्जन का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'RRRoars दूसरे दिन...वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला...मल्टीप्लेक्स दूसरे दिन बड़े मुनाफों के गवाह बनें...स‍िंगल स्क्रीन्स भी रॉक कर रहे हैं...तीसरे दिन और बड़े ग्रोथ की उम्मीद. वीकेंड पर 70 प्लस की उम्मीद. शुक्रवार 20.07 करोड़, शन‍िवार 23.75 करोड़. टोटल- 43.82 करोड़.' 

पहले दिन वर्ल्डवाइड BO 200 करोड़ के पार

तरण ने शन‍िवार को अलग-अलग शहरों और विदेशी बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म के कलेक्शन को शेयर किया था. पहले दिन RRR ने भारत में 156 करोड़, यूएस में 42 करोड़, नॉन-यूएस ओवरसीज में 25 करोड़ कमाई की थी. कुल मिलाकर यह आंकड़ा 223 करोड़ का होता है. पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर RRR ने सॉल‍िड शुरुआत की थी.

Advertisement

कैमियो में भी अजय का दमदार स्टाइल

एसएस राजामौली की इस फ‍िल्म का यह कलेक्शन ही नहीं बल्क‍ि फिल्म का रिव्यू भी काफी पॉज‍िट‍िव रहा है. क्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस ने RRR की काफी तारीफ की है. फिल्म में रामचरण, जून‍ियर NTR लीड रोल में हैं. आल‍िया ने रामचरण के अपोज‍िट सीता के रोल में काम किया है. वहीं अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो रोल निभाया है. कैमियो रोल के बावजूद आल‍िया और अजय की भूम‍िकाएं फिल्म में अहम और दमदार है.  


 

Advertisement
Advertisement