डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR ने कमाल ही कर दिया है. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई RRR के हिंदी वर्जन ने 17वें दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है. यानी तीसरे हफ्ते भी RRR की कमाई का सिलसिला मौसम के बढ़ते तापमान की तरह जारी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन के 17वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने लिखा- '#RRR तीसरे शनिवार फिर आगे बढ़ गया...(तीसरे) रविवार को 230 करोड़ जरूर पार कर लेगा...अब वीक डेज पर फिल्म अपनी जर्नी कितनी मजबूती के साथ पकड़ती हैये देखने वाली बात होगी, जब तक कोई नई फिल्म नहीं आ जाती...तीसरे हफ्ते...शुक्रवार- 5 करोड़, शनिवार- 7.50 करोड़...टोटल- 221.09 करोड़.'
पिंक ब्रालेट-सी थ्रू पैंट्स में Disha Patani का ग्लैमरस लुक, आईने के सामने दिखाया स्टाइल
#RRR grows yet again on [third] Sat... Should cross ₹ 230 cr today [third Sun]... The journey thereafter depends on how strongly it holds on weekdays, till the new films arrive... [Week 3] Fri 5 cr, Sat 7.50 cr. Total: ₹ 221.09 cr. #India biz. pic.twitter.com/qukMr85LWe
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2022
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ पार
तीसरे शनिवार RRR का यह स्ट्रॉन्ग कलेक्शन फिल्म की सफलता का बखान करने के लिए काफी है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी RRR धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते 709.36 करोड़, दूसरे हफ्ते 259.88 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे हफ्ते के पहले दिन 12.43 करोड़, दूसरे दिन 21.68 करोड़ कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1003.35 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.
राम नवमी पर रिलीज हुआ Adipurush का मोशन पोस्टर, 'राम' के रोल में दिखे Prabhas
इस फिल्म में रामचरण, Jr NTR के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं. फिल्म में आलिया ने रामचरण के अपोजिट काम किया है. अजय देवगन, रामचरण के पिता के रूप में नजर आए. उन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभाया है. फिल्म में श्रिया शरण भी कैमियो रोल में दिखीं.