डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले को रिलीज हुए 5 साल हो गए हैं. ये फिल्म 18 दिसंबर 2015 में आई थी. मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के आगे ये मूवी डाउन पड़ गई थी. इस फिल्म में शाहरुख और काजोल साथ में नजर आए थे. बता दें कि ये फिल्म शाहरुख और काजोल की साथ में 7वीं फिल्म थी, कैमियो को हटाकर.
7वीं बार बनी थी काजोल-शाहरुख की जोड़ी
काजोल और शाहरुख की जोड़ी इंडस्ट्री की मोस्ट रोामंटिक जोड़ियों में गिनी जाती है. इस फिल्म में वो पांच साल बाद रीयूनाइट हुए थे. दोनों ने बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी कम जैसी फिल्में कीं. दोनों 2010 में फिल्म माय नेम इज खान में नजर आए. इस फिल्म को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
दिलवाले में कृति सेनन और वरुण धवन भी लीड रोल में थे. IMDB के मुताबिक, ये पहली बार था कि वरुण धवन फिल्म में सेकंड लीड रोल में थे. फिल्म की शूटिंग गोवा, हैदराबाद और बुल्गारिया में हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान का जो रोल था वो 1991 में आई फिल्म हम में अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर से इंस्पायर था. वहीं बोमन ईरानी का कॉमेडियन विलेन वाला रोल हम फिल्म के अनुपम खेर के कैरेक्टर से इंस्पायर बताया जाता है.
शाहरुख और रोहित शेट्टी की बात करें तो इससे पहले दोनों 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए साथ आए थे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख के अपोजिट रोल में थीं.