बॉलीवुड इंडस्ट्री की मस्त गर्ल रवीना टंडन आज अपनी बेटी का जन्मदिन मना रही हैं. रवीना ने अपनी बेटी छाया के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. बता दें रवीना ने शादी से पहले लगभग 21 साल की उम्र में छाया और पूजा को गोद लिया था. उस वक्त छाया और पूजा की उम्र महज 11 साल की रही होगी.
इंस्टाग्राम पर अपनी छाया संग तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना लिखती हैं, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी साउंडिंग बोर्ड, मेरी सुपर-अचीवर, मेरे बुढ़ापे का सहारा, मेरी तरह, देखभाल करने वाली प्यारी बच्ची, छाया, मेरी जिंदगी में घटी बेहतरीन चीजों में से एक हो, तुम्हारा दिन और आने वाली जिंदगी अच्छी रहे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. तुम्हें तुम्हारी तीनों मांओं का आशीर्वाद, वीणा आंटी, गुड़िया भाभी, और मैं... मैं सबसे बेस्ट हूं और यह तुम जानती हो.'
सिंगल मदर की वजह से झेलने पड़े थे ताने
रवीना ने जब इन दो बच्चियों को गोद लेना का फैसला किया था, तो उस वक्त कई तानों और विरोध का सामना करना पड़ा था. उन्हें यह तक भी कहा गया कि आगे चलकर सिंगल मदर की वजह से उनकी शादी में अड़चनें आ सकती हैं. हालांकि अपने इंटरव्यूज में रवीना कहती हैं कि लड़कियों को अडॉप्ट करना वे अपनी जिंदगी का बेस्ट डिसीजन मानती हैं. आज छाया एयर होस्टेस हैं, तो वहीं छोटी बेटी पूजा इवेंट मैनेजर हैं.
अब तो नानी भी बन चुकीं हैं रवीना
रवीना ने अपने दोनों बेटियों की शादी बड़े ही धूम-धाम से करवाई है. उनकी बड़ी बेटी को तो अब बच्चे भीं हैं. ऐसे में रवीना उनकी नानी हुईं. इतनी कम उम्र में नानी के टैग से रवीना बजाय परेशान होने के खुश होती हैं और सोशल मीडिया पर भी कई बार अपने नानी बनने की खुशी जाहिर कर चुकी हैं. आपको बता दें, रवीना ने बॉलीवुड के फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की है. इस दंपत्ती के दो बच्चें राशा और रणबीर वर्धन हैं.