रवीना टंडन अकसर ही अपनी बेटी के साथ कहीं ना कहीं घूमने निकल पड़ती हैं. इस बार मध्य प्रदेश के चूरना सैंक्चुरी में रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ पहुंचीं. वहां उन्होंने सफारी राइड को खूब एजॉय किया. इस दौरान मां-बेटी ने 6 टाइगर और दो तेंदुए देखे. रवीना और बेटी राशा ने जबरदस्त मस्ती की, और ये सारा नजारा उन्होंने अपने कैमरे मे भी कैद कर लिया.
बेटी के साथ टाइम स्पेंड करने निकलीं रवीना
मध्य प्रेदश का बैतूल इन दिनों खासे चर्चा में हैं. भई एक्ट्रेस रवीना ने जो वहां दस्तक दी है. सैर-सपाटे की शौकीन रवीना टंडन ने चूरना सैंक्चुरी में बेटी राशा के साथ खूब एंजॉय किया. 12 जून से 15 जून तक रवीना अपनी बेटी के साथ बोरी सफारी लॉज में रुकी थीं. रवीना टंडन ने इस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. फोटोज में रवीना और उनकी बेटी की प्यारी बॉन्डिंग देखते ही बनती है. रवीना ने इस पोस्ट की सीरीज में पहली तस्वीर जो शेयर की वो बेहद खास नजर आती है. रवीना ने बेटी के साथ की एक पुरानी फोटो से अब की इमेज मर्ज कर एक कोलाज बनाया और शेयर किया, और लिखा - 'तब और अब', हमेशा से ही क्रेजी रहे हैं'.
सफारी लॉज मैनेजर चिन्मय पांडे ने बताया कि रवीना को सतपुड़ा की वादियां खूब भाई. 4 दिन के इस ट्रिप में रवीना बेटी राशा के साथ 3 बार चूरणा सैंक्चुरी घूमने गई. सतपुड़ा के घने जंगलों की खूबसूरती रवीना और राशा को देखते ही बनती थी. दोनों मां बेटी ने बड़ी देर तक उस घने जंगलों वाली खूबसूरती को निहारा. सफारी राइड के दौरान रवीना-राशा को कई जानवर देखने को मिले. दोनों ने अपने कैमरे से सारी फोटोज लीं. रवीना ने अपने स्टे के दौरान वहां रह रहे स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. बिना हिचक हर किसी के साथ फोटो खिंचवाए और वीडियोज भी बनाए.
जब फ्लॉप करियर को बचाने के लिए बॉलीवुड ने लिया साउथ का सहारा, शाहरुख को हिट करेगा ये फॉर्मूला?
फिल्म इंडस्ट्री में रवीना अपने शालीन स्वभाव की वजह से एक अलग ही पहचान रखती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ये जगह बेहद पसंद आई. यहां का खाना, स्थानीय लोग, और पारंपरिक संस्कृति वो बेहद मिस करेंगी.