बॉलीवुड की तरह ही हॉलीवुड में भी यौन उत्पीड़न के कई सारे मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हॉलीवुड से एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है जिसमें एक्टर आर्मी हैमर पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. हालांकि हैमर की तरफ से इन आरोपों का खंडन किया गया है. लॉस एंजलिस पुलिस ने हाल ही में इस मामले पर अपडेट देते हुए कहा है कि मामले की जांच जारी है और हैमर इसमें मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं.
LAPD के स्पोक्समैन और ऑफिसर ड्रेक मैडिसन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हैमर मामले के मुख्य आरोपी के रूप में देखे जा रहे हैं. इससे पहले गुरुवार के दिन इफी नाम की एक महिला ने कहा कि 24 अप्रैल, 2017 को लॉस एंजेलिस में हैमर ने 4 घंटे तक उनका यौन शोषण किया. उनका सिर दिवार से भिड़ाया और मारपीट की. महिला की वकील ग्लोरिया ऑलरेड ने कहा कि उन्होंने लॉस एंजेलिस पुलिस को इफी की इंजरीज के सबूत दे दिए हैं. फेसबुक के जरिए हैमर और इफी की मुलाकात हुई थी. उस समय इफी महज 20 साल की थीं. दोनों ने साल 2016 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी.
हैमर के वकील ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
वहीं हैमर के वकील की तरफ से कहा गया कि पहले ही इफी से बातचीत के दौरान इस बात को साफ तौर पर क्लियर कर दिया गया था कि दोनों के बीच जो कुछ भी होगा उसके बारे में पहले से ही बात कर ली जाएगी और आपसी सहमति भी सुनिश्चित की जाएगी. हैमर की ओर से कहा जा रहा है कि इफी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वे सिर्फ अटेंशन सीक करने के लिए इस मामले को तूल दे रही हैं. इसी के साथ हैमर द्वारा उनके और इफी के बीच के कुछ चैट्स भी शेयर किए गए हैं जिसमें इफी रफ और फोर्सफुल सेक्स की इच्छा जाहिर कर रही हैं. मगर हैमर ये कहते हुए उन्हें मना कर देते हैं कि वे इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. बता दें कि जिस समय हैमर, इफी संग रिलेशनशिप में थे उस दौरान वे शादीशुदा थे और उनकी पत्नी टेलिविजन पर्सनालिटी एलिजाबेथ चैंबर्स थीं. साल 2020 में ही 34 वर्षीय एक्टर का तलाक हुआ है.
द लोन रेंजर में था लीड रोल
वर्क फ्रंट की बात करें तो हैमर सबसे पहले साल 2010 में फिल्म द सोशल नेटवर्क में काम कर सुर्खियों में आए थे. इसमें उन्होंने ट्विन का रोल प्ले किया था. इसके बाद वे साल 2013 में फिल्म द लोन रेंजर में नजर आए थे. साथ ही साल 2017 में वे कॉल मी बाय योर नेम का हिस्सा थे. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की Rebecca के रीमेक का हिस्सा रहे हैं. पिछले कुछ समय में जिस हिसाब से हैमर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं उसका असर उनके करियर पर भी दिखाई देने लग गया है.