scorecardresearch
 

रणबीर-श्रद्धा के ठुमके से हिट होगी 'तू झूठी मैं मक्कार', गानों ने बनाया फिल्म के लिए मजेदार माहौल!

रणबीर कपूर एक लंबे समय बाद रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्दी ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को पसंद आया ही, अब इसके गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. गानों की ये पॉपुलैरिटी रणबीर-श्रद्धा की फिल्म को हिट करवा सकती है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रणबीर कपूर के पक्के वाले फैन्स बड़ी बेसब्री से उन्हें फिर से एक प्रॉपर रोमांटिक किरदार में देखने का इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है. 'प्यार का पंचनामा' जैसी पॉपुलर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में बना चुके लव रंजन की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर लीड रोल में हैं. फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर फीमेल लीड हैं. 

'तू झूठी मैं मक्कार' का नया गाना 'शो मी द ठुमका' कुछ ही दिन पहले आया है और काफी पसंद किया जा रहा है. प्रीतम के कम्पोज किए इस गाने में देसी बीट्स, अमिताभ भट्टाचार्य के चटपटे लिरिक्स और रणबीर-श्रद्धा के जानदार डांस का कॉम्बो जोरदार है. लॉकडाउन के बाद से वैसे तो फिल्मों के चलने का अनुमान लगाना ऑलमोस्ट नामुमकिन हो चुका है. लेकिन फिर भी जो एक थर्मामीटर थोड़ा-बहुत काम कर रहा है उसके हिसाब से देखें तो 'तू झूठी मैं मक्कार' के गाने फिल्म को हिट करवाने का पूरा दम रखते हैं. 

'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लॉकडाउन के बाद से रोमांटिक-कॉमेडी का सूखा 
रोमांटिक कॉमेडी बॉलीवुड के लिए एक हमेशा चलने वाला फॉर्मूला रहा है. लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल में अधिकतर सीरियस टाइप या फिर एक्शन फिल्में ही आई हैं. लॉकडाउन के बाद से 'सूर्यवंशी' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 'द कश्मीर फाइल्स' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्में ही चली हैं. 'भूल भुलैया 2' एक बेहद पॉपुलर फिल्म का सीक्वल थी और इससे कॉमेडी की उम्मीद लेकर जनता थिएटर्स पहुंची.

Advertisement

अगर 'भूल भुलैया 2' को छोड़ दें तो लॉकडाउन के बाद से जनता को थिएटर्स में फन, मजेबाजी और कॉमेडी वाली फिल्में बहुत कम मिली हैं. 2023 में अभी तक बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' भी एक एक्शन फिल्म थी. ऐसे में 'तू झूठी मैं मक्कार' जनता को हल्के-फुल्के ह्यूमर के साथ एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डोज दे सकती है. फिल्म के ट्रेलर में यही बात नजर आई.

'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ट्रेलर से बनना शुरू हुआ माहौल
'तू झूठी मैं मक्कार' उन फिल्मों में से एक है जिनके शूट के टाइम से ही बहुत जोरदार चर्चा नहीं बनी. 'ब्रह्मास्त्र' की कामयाबी के माहौल के बीच ये फिल्म बनकर तैयार हुई. मगर 23 जनवरी को जब 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला. रणबीर ने इससे पहले 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा' और 'संजू' जैसी फिल्में की हैं. यानी एक सुपरहीरो टाइप फिल्म, एक पीरियड ड्रामा और एक बायोपिक. यंग फैन्स को रणबीर का 'ये जवानी है दीवानी' वाला अंदाज काफी पसंद आता है और वो फिर से उन्हें इस तरह के एक चिल और कूल टाइप अंदाज में देखने का इंतजार कर रहे थे. 

गानों ने बनाया भौकाल 
'तू झूठी मैं मक्कार' का पहला गाना 'तेरे प्यार में' 1 फरवरी को रिलीज हुआ. आते ही ये गाना यूट्यूब की 'म्यूजिक' कैटेगरी में टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया. रणबीर-श्रद्धा की रिफ्रेशिंग केमिस्ट्री के साथ प्रीतम का म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज काफी मजेदार लगी. अबतक इस गाने को यूट्यूब पर 79 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

दूसरे गाने 'प्यार होता कई बार है' में रणबीर ही नजर आए. 10 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने पर 63 मिलियन यूट्यूब व्यूज हैं. 'तू झूठी मैं मक्कार' का तीसरा गाना 'शो मी द ठुमका' 21 फरवरी को आया और अबतक 27 मिलियन व्यूज बटोर चुका है. गाने में रणबीर-श्रद्धा के डांस और उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म होली के दिन रिलीज हो रही है और मस्ती भरे इस त्यौहार पर लोगों को डांस करने के लिए जोरदार डांस करने लायक गानों की बहुत जरूरत होती है. 'शो मी द ठुमका' में वो देसी बीट्स हैं जो इसे डांस करने के लिए परफेक्ट बनाती हैं. 

'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

प्रमोशन का गणित और परफेक्ट टाइमिंग 

रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के गानों पर आए व्यूज रिकॉर्ड-तोड़ तो नहीं कहे जा सकते. मगर पिछले कुछ समय में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का एल्बम और 'ब्रह्मास्त्र' के दो गाने छोड़कर बॉलीवुड फिल्मों के गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए. 2023 में 'पठान' के गानों को अच्छी पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन किसी बॉलीवुड फिल्म का एल्बम पूरा सुना जा सके ये कम ही हुआ है. ऐसे में 'तू झूठी मैं मक्कार' का एल्बम लोगों का नया फेवरेट बन रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह इसका फन-फैक्टर है. 

Advertisement

'तू झूठी मैं मक्कार' का ऑनलाइन कैम्पेन देखें तो 23 जनवरी को ट्रेलर रिलीज हुआ और इसके एक हफ्ते बाद 1 फरवरी को पहला गाना आया. अगले दो गाने 10 और 21 फरवरी को आए. यानी लगभग हर 10 दिन में 'तू झूठी मैं मक्कार' का कुछ न कुछ प्रमोशनल मैटेरियल सामने आ रहा है. फिल्म 8 मार्च को रिलीज होनी है और रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी फिल्म में दो गाने और हैं. यानी अगर एक गाने को मेकर्स फिल्म में सरप्राइज भी रख लें तो भी रिलीज से पहले एक और गाना शेयर किया जा सकता है. बस इतना ध्यान रखना होगा कि रिलीज के समय फिल्म को लेकर बना माहौल और चर्चा अपने पीक पर हों.

होली के मस्ती भरे मूड में, 'तू झूठी मैं मक्कार' जनता के लिए एक फन से भरपूर ऑप्शन हो सकती है. रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के पास होली पर 2023 की सरप्राइज हिट बनने का पूरा चांस है और अगर फिल्म के लव स्टोरी में जरा भी मजेदार ट्विस्ट और कॉमेडी हुई तो ये जरूर होगा. 

 

Advertisement
Advertisement