scorecardresearch
 

Raavan Leela Trailer: स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी की रावण लीला, देखें दमदार परफॉरमेंस

इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर से साफ हो रहा है कि प्रतीक गांधी इसमें रोमांटिक अंदाज में दिखने वाले हैं, साथ ही वह एक और दमदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
प्रतीक गांधी 
प्रतीक गांधी 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामने आया प्रतीक की पहली हिंदी फिल्म का ट्रेलर
  • रावण के किरदार में आएंगे नजर
  • सीता संग होगा रावण का रोमांस

वेब सीरीज स्कैम 1992 से पहचान बनाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी एक बार फिर से चाहने वालों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं. स्कैम 1992 में अपने काम के लिए सराहना पाने के बाद प्रतीक अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. प्रतीक गांधी फिल्म रावण लीला (भावई) पर्दे पर छाने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 

सामने आया फिल्म का ट्रेलर

प्रतीक की इस फिल्म रावण लीला की चर्चा एक लंबे समय से हो रही थी. यही कारण है कि उनके फैंस भी रावण लीला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर से साफ हो रहा है कि प्रतीक गांधी इसमें रोमांटिक अंदाज में दिखने वाले हैं, साथ ही वह एक और दमदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.

अमिताभ बच्चन का खुलासा, जब फराह खान ने लगाई थी डांट कहा - खुद को क्या समझते हो?

ट्रेलर में क्या दिखाया गया?

फिल्म रावण लीला के ट्रेलर की बात करें तो इसमें एक अलग तरह की प्रेम कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म गुजरात पर केंद्रित है. इसमें राम लीला दिखाई जाने वाली है, जिसमें रावण के रोल में नजर प्रतीक हैं और सीता का रोल ऐंद्रिता निभा रही हैं. दोनों को असल जिंदगी में प्यार हो जाता है, जिसका विरोध उनसे जुड़े लोग करते हैं.

Advertisement

साथ ही ट्रेलर के अंत में रावण और राम का एक सीन दिखाया गया है और बड़े सवाल उठता है. ट्रेलर के अंत में रावण बने प्रतीक, राम से पूछते हैं कि आपने हमारी बहन की नाक काटी, हमने तो आपकी स्त्री को कुछ नहीं किया, लेकिन लंका हमारी जली, भाई हमारे मरे, ऐसा क्यों? इस पर राम बने अंकुर विकल कहते हैं क्योंकि हम भगवान हैं.

टप्पू-बबीता जी के अफेयर की चर्चा, यूजर्स को याद आए जेठालाल, मीम्स की आई बाढ़

यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रावण लीला का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है. प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा का जाना माना सितारा हैं. फिल्म रावण लीला (भावई) उनकी पहली हिंदी फिल्म है. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. 

 

Advertisement
Advertisement