scorecardresearch
 

अब पर्दे पर आएगी भगोड़े विजय मालया की कहानी, वेब सीरीज की तैयारी शुरू

भारतीय व्यापारी और राजनेता विजय माल्या भारत की बेंको से करीब 9000 रुपये का लोन लेकर भाग गए थे जिसके बाद से वह अभी तक वापस नहीं आए हैं लेकिन उनके उपर सुनिल बोरा की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा वेब सीरीज बनाई जा रही है.

Advertisement
X
भारत के साथ घोटाला करने वाले विजय मालया के उपर बनने जा रही है वेब सीरीज
भारत के साथ घोटाला करने वाले विजय मालया के उपर बनने जा रही है वेब सीरीज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजय माल्या की धोखेबाजी की दास्तां
  • विजय माल्या रोल के लिए होगा चुनाव

भारत के सबसे चर्चित और विवादित शख्स विजय माल्या जिसके साम्रज्य की कहानी किसी से छुपी नही हैं. देश के सबसे बड़े मनी लॉडि‍ंग और करोड़ो के कर्जे से पीछा छुड़ाकर यूके में बैठे विजय माल्या के जीवन की कहानी को अब पर्दे पर जीने की गिनती शुरू हो गयी हैं.

आपको बता दे कि पिछले साल निर्माता सुनील बोरा के प्रोडक्शन हाउस ऑलमाइटी ने विजय माल्या पर बनी किताब के राइट्स खरीद लिए थे और इस बात की घोषणा भी हुई थी कि जल्द ही इसपर एक वेब सीरीज बनेगी. और अब हाल ही में इसपर ताजा अपडेट ये है कि विजय माल्या पर बन रही वेब सीरीज को एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा मिल गया हैं जिन्होंने इसे स्ट्रीम करने का फैसला किया हैं.

Urfi Javed के जिस टॉप को बताया मच्छरदानी, उसकी कीमत जानकर होगी हैरानी 

MX Player पर होगी रिलीज

जी हाँ , MX Player अब अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर विजय माल्या की वेब सीरीज को टेलीकास्ट करेंगे. इतना ही नहीं MX Player एक निर्माता के तौर पर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुका हैं. यानि कि प्रोड्यूसर सुनील बोरा की प्रोडक्शन कंपनी ऑलमाइटी के साथ मिलकर MX Player भी इस वेब सीरीज को प्रोडूस करेगा.

Advertisement

विजय माल्या के रोल पर होगी चर्चा

इससे पहले Mx Player पर  प्रकाश झा की आश्रम के दोनों अध्याय काफी सफल रह चुके हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के किसी खास एक्टर को इस वेब सीरीज के लिए कास्ट करने की बात चल रही हैं. जो प्रक्रिया बहुत ही जल्द खत्म भी हो जाएगी. और साथ ही अगले साल 2022 तक इस वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement