बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा डंडियन कल्चर से कितनी अटैच्ड हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. कैसे विदेश में सेटल होने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा ने अपने कल्चर को अहमियत दी है, ये उनसे सीखा जा सकता है. विदेश की बजाय भारत में पूरे रीति रिवाजों से शादी करना, सुहागन की निशानी कहे जाने वाले मंगलसूत्र को पहनना, दिवाली पर विदेश में दीये जलाना हो या लक्ष्मी पूजा करना... कई मौके हैं जब एक्ट्रेस ने अपनी रस्मों को विदेश में भी जिंदा रखा.
मंगलसूत्र पहनने को लेकर क्या थी प्रियंका की फीलिंग्स?
लेकिन क्या आप जानते हैं मंगलसूत्र पहनने को लेकर प्रियंका चोपड़ा थोड़ा असमंजस में थीं. वो क्या बात थी इसके बारे में प्रियंका ने खुलकर बताया है. प्रियंका को एक विदेशी ब्रांड के बनाए मंगलसूत्र को प्रमोट किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलूसत्र पहनने को लेकर उनकी मिक्सड फीलिंग्स थी. वीडियो में वो कहती हैं- मुझे याद है जब मैंने पहली बार अपना मंगलसूत्र पहना था, क्योंकि हम इस विचार के साथ बड़े हुए हैं कि इसका क्या मतलब होता है, वो पल मेरे लिए काफी स्पेशल था.
Dhanush-Aishwarya divorce: क्यों 18 साल बाद टूटा धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता, इंसाइडर ने बताई असली वजह
''हालांकि एक मॉर्डन महिला होने के नाते मैं इसके परिणाम भी मुझे मालूम हैं. क्या मुझे मंगलसूत्र पहनने का आइडिया पसंद है या ये patriarchal (पितृसत्तात्मक) है. लेकिन साथ ही, मैं उस पीढ़ी में से हूं जो मिडिल में है. जो परंपरा बनाए रखते हैं लेकिन ये भी जानते हैं कि आप कौन हैं और किसके लिए खड़े हैं. आप अगली पीढ़ी की लड़कियों को कुछ अलग तरह से करते देख सकते हैं.''
बल्गारी ब्रांड का ये मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत है. इस मंगलसूत्र को भारतीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो में मंगलसूत्र में बने काले दानों का मतलब भी बताया. प्रियंका ने बताया कि ये बुरी नजर से बचाने के लिए होता है. प्रियंका चोपड़ा ने इस खूबसूरत मंगलसूत्र को पहनकर भी दिखाया.
BB: मां को देख इमोशनल हुईं Rakhi Sawant, Karan-Tejasswi के रिश्ते पर फैमिली ने लगाई मुहर
प्रियंका ने हटाया था जोनस सरनेम, उड़ी थी तलाक की अफवाह
पिछले दिनों प्रियका चोपड़ा ने इंस्टा बायो से पति का सरनेम जोनस हटाकर सनसनी मचाई थी. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के तलाक लेने की अटकलें भी सामने आई थीं. बाद में प्रियंका ने सफाई देते हुए बताया कि दो इंस्टा बायो और ट्विटर बायो दोनों को मैच करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने जोनस सरनेम हटाया था.