21 साल बाद मिस यूनिवर्स का तमगा दोबारा हासिल करना देश के लिए बड़े गर्व की बात है. 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनकी जीत पर देश और दुनिया के तमाम शख्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हरनाज को बधाई दी है.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- 'मिस यूनिवर्स की जीत पर बधाई हरनाज संधू. भविष्य के लिए शुभकामनाएं'. हरनाज के लिए पीएम मोदी द्वारा बधाई संदेश प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है. पीएम से पहले मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली भारत की पहली महिला एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हरनाज की तारीफ में काफी कुछ कहा.
Congratulations to Harnaaz Sandhu on being crowned Miss Universe. Best wishes to her for her future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
सुष्मिता सेन ने हरनाज पर जताया नाज
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'हर हिंदुस्तानी की नाज़, हरनाज़ कौर संधू #MissUniverse2021 #INDIAAAAAA हमको आप पर गर्व है. बधाई. @harnaazsandhu_03 इतनी खूबसूरती से भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए धन्यवाद, मिस यूनिवर्स के ताज को 21 साल बाद भारत में वापस लाने के लिए धन्यवाद . कामना करती हूं आप इस अंतराष्ट्रीय मंच से बहुत कुछ सीखें. @missuniverse आपकी मां और परिवार को को मेरा प्यार और बधाइयां.'
लारा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
सुष्मिता के बाद भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी ट्वीट कर हरनाज को बधाई दी. लारा लिखती हैं- 'बधाई हो हरनाज संधू, क्लब में स्वगत है, हमने इसके लिए 21 साल का इंतजार किया है, तुमने हमें बहुत गर्व महसूस करवाया है, सैकड़ों ख्वाहिशें पूरी हो!!!'.
सुष्मिता सेन ने 1994 में और लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. और अब 21 साल बाद हरनाज ने इस ताज पर जीत दर्ज कर भारत का नाम रोशन कर दिया है.