scorecardresearch
 

Prem Chopra को क्या हुआ? एक्टर के मौत की फैली झूठी खबरें, बोले- मैं यही हूं

प्रेम चोपड़ा के निधन की झूठी खबर किसी ने फैला दी. जिसके बाद एक्टर को सुबह कई फोन आ रहे हैं. अब प्रेम चोपड़ा ने मौत की झूठी खबरों पर रिएक्ट किया है. जानें लेजेंडरी एक्टर ने क्या कहा?

Advertisement
X
प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा

सेलेब्स के मौत की झूठी खबरें चलने का ट्रेंड सा हो गया है. दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी इससे अछूते नहीं रहे. सोशल मीडिया पर अचानक से प्रेम चोपड़ा के निधन की खबर वायरल हुई. खबर देखने के बाद करीबियों ने प्रेम चोपड़ा और उनके परिवार को सुबह से फोन, मैसेज  करना शुरू कर दिया. सब पूछने लगे प्रेम चोपड़ा जिंदा हैं? इन फेक डेथ रूमर्स पर अब एक्टर का रिएक्शन आया है.

प्रेम चोपड़ा का आया रिएक्शन
ईटाइम्स से बातचीत में प्रेम चोपड़ा ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. ए्क्टर ने कहा- ये सैडिज्म है. और क्या. कोई मेरे मरने की झूठी खबर की जानकारी देकर दुखदायी सुख पा रहा है. लेकिन मैं यही हूं, आपसे बात कर रहा हूं, पूरी तरह से फिट और हेल्दी हूं. मुझे नहीं पता सुबह से मैंने इससे रिलेटेड कितने सारे फोन कॉल्स लिए हैं. राकेश रोशन का मुझे फोन आया. ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा ने फोन किया. मुझे हैरानी है कि किसने ऐसा किया. किसी ने ऐसा ही कुछ जीतेंद्र के साथ भी किया था. वो मेरे करीबी दोस्त हैं. ये 4 महीने पहले की बात है. इसे जल्दी बंद किए जाने जरूरत है.

किसने फैलाई गलत खबर?

प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा इस साल जनवरी में बीमार पड़े थे. दोनों को कोविड हुआ था. वे मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. कोरोना से ठीक होने के बाद वो बिल्कुल फिट और फाइन हैं. सूत्र के मुताबिक, गलत जानकारी फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है. लोगों को गलत भरोसा दिलाकर उन्हें धोखा दिया जाता है. लोग इन खबरों को देखकर फैक्ट चैक नहीं करते, ना ही रुकते हैं वे तीसरे शख्स को इसकी जानकारी देते हैं. समय आ गया है कि ये सब बंद होना चााहिए. हमें आत्म निरीक्षण करने की भी जरूरत है.

Advertisement

प्रेम चोपड़ा की बात करें तो वे कई हिंदी और पंजाबी मूवीज में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने 60 साल के करियर में 380 फिल्मों में काम किया. विलेन के रोल में वे खासे पॉपुलर हुए. अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने कई लोगों के दिल जीते और अवॉर्ड्स भी.

प्रेम चोपड़ा के मौत की झूठी खबर फैलाने वाले को कड़ा सबक सिखाने की जरूरत है. सही कहा ना?

 

Advertisement
Advertisement