सुपरस्टार एक्टर प्रभास शुक्रवार को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रभास को हिंदी सिनेमा के दर्शक भले ही बाहुबली से पहचाने लेकिन साउथ इंडियन सिनेमा में वह उससे काफी पहले से एक लोकप्रिय नाम रहे हैं. हालांकि कहा जा सकता है कि प्रभास को जो पहचान बाहुबली ने दिलाई उससे वह इंटरनेशनल लेवल के स्टार बन गए.
प्रभास के शुरुआती जीवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और शिव कुमारी के घर 23 अक्टूबर 1979 को जन्म लिया. प्रभास के भाई का नाम प्रबोध और उनकी बहन का नाम प्रगति है. तीनों भाई बहनों में प्रभास सबसे छोटे हैं. कम लोग ये बात जानते हैं कि प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है.
फिल्मी करियर की बात करें तो प्रभास की पहली फिल्म ईश्वर थी जो साल 2002 में रिलीज हुई. इसके बाद साल 2014 में वह पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नजर आए. हालांकि ये फिल्म खास नहीं चली. फिल्म का नाम था एक्शन जैक्शन और ये बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. फिल्म में प्रभास साइड रोल में थे लेकिन तब शायद ही हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें खास पहचानते थे.
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली द बिगनिंग ने प्रभास को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाई. इसके बाद उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं वो सभी हिंदी में जरूर डब की गईं. बाहुबली की शूटिंग के दौरान प्रभास को करण जौहर जैसे कई दिग्गज निर्देशकों ने अप्रोच किया था लेकिन ये प्रभास की डेडिकेशन ही थी कि उन्होंने सभी प्रोजेक्ट नकार दिए.
क्या आप जानते हैं कि प्रभास के पसंदीदा फिल्म निर्देशक कौन हैं? एक तरफ जहां करण जौहर जैसे निर्देशक प्रभास को अप्रोच कर चुके हैं वहीं प्रभास असल में राजकुमार हिरानी के फैन हैं. प्रभास खुद एक इंटरव्यू में ये बात बता चुके हैं कि उन्होंने मुन्ना भाई MBBS और 3 इडियट्स जैसी फिल्में 20 से ज्यादा बार देखी हैं.
ये भी पढ़ें-