scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम के करियर के लिए संजीवनी बनेगी 'पठान' की कामयाबी? बैक टू बैक दीं चार फ्लॉप मूवी

'पठान' से शाहरुख खान का भौकाल तो हर तरफ छा ही गया है, मगर फिल्म में विलेन का रोल कर रहे जॉन अब्राहम से भी जनता बहुत इम्प्रेस है. उनके करियर की सबसे बड़ी हिट्स मल्टी-स्टारर फिल्में ही रही हैं. लेकिन क्या 'पठान' से एक बार फिर छाया जॉन का जलवा, उनके करियर के लिए संजीवनी साबित होगा?

Advertisement
X
'पठान' में जॉन अब्राहम
'पठान' में जॉन अब्राहम

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक नया धमाका कर रही है. सिर्फ 6 दिन में ही फिल्म ने इंडिया में ऑलमोस्ट 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस पहाड़ जैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अलग, 'पठान' इस वाह से भी पॉपुलर हो रही है कि इसने शाहरुख को एक अनदेखे, ताबड़तोड़ एक्शन अवतार में पेश किया है. फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के एक नए, फ्रेश अवतार का चर्चा तो है ही मगर 'पठान' देखकर थिएटर्स से लौट रहे हर दर्शक की जुबान पर एक आदमी का नाम जरूर है- जॉन अब्राहम. 

'पठान' की कामयाबी जॉन के करियर के लिए बहुत बड़ी जरूरत थी. 6 ही दिन में ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जॉन का पिछला रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस के मामले में बहुत दमदार नहीं रहा है. ऐसे में पूरा चांस है कि 'पठान' के बाद जॉन का करियर फिर से एक नई रफ्तार पकड़े. आइए बताते हैं इसकी क्या वजह है, और जॉन के लिए ये क्यों जरूरी है.  
 
बैक टू बैक फ्लॉप
जॉन का पिछला रिकॉर्ड देखें तो 300 करोड़ कमाने वाली 'पठान' से पहले उनकी लास्ट रिलीज, 2022 में आई 'एक विलेन रिटर्न्स' थी. इस मसाला एंटरटेनर से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन 41 करोड़ की कमाई के साथ 'एक विलेन रिटर्न्स' फ्लॉप होने से बस बाल-बाल बची थी. हालांकि इसका कलेक्सन पूरी तरह एवरेज ही कहा जा सकता है. 

Advertisement

इससे पहले जॉन की चार फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही थीं. इनमें 2019 में आई 'पागलपंती' 'मुंबई सागा', 2021 में आई 'सत्यमेव जयते 2' और 2022 में आई 'अटैक पार्ट 1' शामिल हैं. 2019 में आई 'बाटला हाउस' जॉन की आखिरी हिट फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस आर 87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.  

मल्टी-स्टारर में कमाल 
बतौर सोलो लीड हीरो जॉन की बॉक्स ऑफिस पावर हमेशा सवालों के घेरे में रही है. 'पठान' से पहले जॉन के करियर की सबसे बड़ी हिट 2012 में आई 'हाउसफुल 2' थी, जिसने 106 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा जॉन के करियर में सिर्फ एक और 100 करोड़ वाली हिट 'रेस 2' थी. लेकिन ये दोनों ही फिल्में मल्टी-स्टारर थीं. ऑलमोस्ट 97 करोड़ कमाने वाली 'वेलकम बैक' (2015) ही जॉन की ऐसी हिट थी, जिसमें वो अकेले स्टार थे. लेकिन ये 'वेलकम' का सीक्वल थी और जॉन के साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर जैसे बड़े एक्टर्स भी थे. सिर्फ अपने स्टारडम के भरोसे जॉन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं. 

'पठान' से ताजा होता स्टारडम 
'पठान' में जॉन बहुत दमदार विलेन का किरदार निभा रहे हैं. परसेप्शन की बात करें तो विलेन का किरदार, सपोर्टिंग रोल या पैरेलल लीड से बेहतर असर इसलिए भी दिखाता है क्योंकि यहां जनता एक्टर को हीरो से अलग रखकर देखती है. जबकि पैरेलल लीड में बड़े स्टार की चर्चा ज्यादा होती है और सपोर्टिंग रोल, हमेशा हीरो की परछाईं में देखा जाता है. 

Advertisement

हाल ही में फिल्म की कामयाबी के बाद फैन्स के साथ एक इंटरेक्शन में शाहरुख ने कहा कि जॉन का किरदार 'पठान' फिल्म की रीढ़ है. ये बात सही भी है क्योंकि विलेन अगर दमदार नहीं होगा तो हीरो का कद कैसे बड़ा होगा. 'पठान' में दोनों स्टार्स के जितने भी सीन एकसाथ थे, उनमें जिम (जॉन का किरदार) को देखकर कभी भी नहीं लगता कि पठान इसे हरा पाएगा. बात चाहे एक्शन की हो, या एटीट्यूड और डायलॉगबाजी की. जॉन की ये अलग सॉलिड पॉपुलैरिटी उनके करियर को एक नई एनर्जी दे सकती है. 

आने वाली फिल्में 
जॉन की आने वाली फिल्मों में सबसे पहले उनक स्पाई थ्रिलर 'तेहरान' रिलीज होने का चांस है. अरुण गोपालन की ये फिल्म एक्शन थ्रिलर है और 'पठान' के बाद जनता को जॉन एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे. इसके बाद साजिद खान के साथ उनकी फिल्म '100%' भी है. दिवाली 2023 के लिए अनाउंस हुई इस कॉमेडी फिल्म में जॉन के साथ रितेश देशमुख भी होंगे. 

मलयालम एक्शन थ्रिलर 'अय्यपनम कोशियम' के हिंदी रीमेक में भी जॉन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ पहले अर्जुन कपूर होने वाले थे, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो फिल्म से अलग हो गए हैं. अब जॉन के साथ अभिषेक बच्चन इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

शुरू से जॉन के करियर को देखने पर आपको पता चलेगा कि उन्होंने और शाहिद कपूर ने एक ही साल, 2003 में डेब्यू किया था. जॉन की पहली फिल्म 'जिस्म' हिट रही थी और शाहिद की 'इश्क विश्क' ने एवरेज कमाई की थी. पहली फिल्मों के बाद दोनों की कई फिल्में लाइन से फ्लॉप रहीं, लेकिन जॉन के खाते में पहली बड़ी हिट शाहिद से पहले आई थी.

2004 में ही 'जॉन' के नेगेटिव रोल वाली 'धूम' बहुत बड़ी हिट रही थी, जबकि शाहिद को अगली हिट '36 चाइना टाउन' के लिए 2006 तक इंतजार करना पड़ा था. शाहिद के खाते में पहली 300 करोड़ वाली हिट 'पद्मावत', 2018 में ही आ गई थी और उसके बाद वो 'कबीर सिंह' (278 करोड़) जैसी एक और बड़ी हिट दे चुके हैं. शाहिद के पास 'हैदर' 'उड़ता पंजाब' और 'आर राजकुमार' जैसी ठीकठाक कमाई करने वाली फिल्में भी हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी अच्छी खासी है. 

'पठान' से जॉन के खाते में भी 300 करोड़ वाली एक फिल्म आ गई है और उनकी पॉपुलैरिटी एक नए सिरे से डिफाइन हो रही है. अगर 'पठान' से मिला ये मोमेंटम, जॉन अपनी अगली फिल्मों तक ले जाते हैं और वो हिट होती हैं, तो आखिरकार उनका करियर उस मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा जो किसी भी लंबे चलने वाले स्टार के लिए जरूरी होती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement