नोरा फतेही के चर्चे हर ओर हैं. ऐसा लगता है उनके बिना आजकल ना तो कोई रिएलिटी शोज हो सकते हैं और ना ही कोई फिल्म उनके आइटम सॉन्ग के बिना कम्प्लीट हो सकती है. नोरा इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि शायद ही अब कोई डायरेक्टर अपने प्रोजेक्ट को उनके बिना सोचता भी होगा. नोरा का नाम सिर्फ बॉलीवुड तक ही सिमट कर नहीं रह गया है. उनकी ख्याति सात समंदर पार तक जा चुकी है. जी हां, खबरे हैं कि नोरा अब फीफा वर्ल्ड कप के इवेंट में भी परफॉर्मेंस देती दिखाई देंगी.
फीफा में छाएगा नोरा का जादू
नोरा फतेही ग्लोबल आइकॉन हैं. उन्हें बॉलीवुड में गेम चेंजर को तौर पर देखा जाता है. लेकिन अब वो विश्व में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. एक बार फिर से उन्होंने भारत को वैश्विक नक्शे पर भारत का नाम दर्ज करवाया है. हर बार फीफा वर्ल्ड कप इवेंट पर किसी ना किसी पॉपुलर आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस ऑर्गनाइज किया जाता है. इस बार 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा इवेंट में नोरा परफॉर्म करती नजर आएंगी. नोरा से पहले जेनिफर लोपेज, शकीरा भी इस इवेंट में अपने टैलेंट की झलक दिखला चुकी हैं.
शकीरा का गाया गाना वक्का वक्का तो आज भी लोगों को जुबानी याद है. बताया जा रहा है नोरा फीफा के विश्व मंच पर भारत और स्पेशली दक्षिण पूर्व एशिया को रिप्रेजेंट करनेवाली एकलौती एक्ट्रेस बन गईं हैं. नोरा के करियर की ये बड़ी उपलब्धी मानी जा रही हैं. जहां वो इस प्रेसटीजियस इवेंट का हिस्सा बनेंगी, वहीं ग्लोबली फेमस आर्टिस्ट के साथ भारत का प्रतिनिधित्व भी करती नजर आएंगी.
नोरा से इम्प्रेस हुए फैंस
नोरा की इस अचीवमेंट पर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं. ये खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई है. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. यूजर्स कमेंट कर नोरा को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नोरा..नोरा..नोरा..तुम बेस्ट हो. दूसरे युजर ने लिखा- सब नोरा की हार्ड वर्क का कमाल है. वहीं कई यूजर्स ने नोरा पर प्राउड जताया. मानना पड़ेगा ये नोरा का जादू ही है जो फैंस के साथ विश्व स्तर पर भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
शकीरा और जेनिफर लोपेज के बाद, नोरा फतेही फीफा के संगीत वीडियो में शामिल होनेवाली अगली आर्टिंस्ट हैं. नोरा इस साल फीफा में गाना गाते हुए और प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगी. इस गाने का निर्माण रेडऑन ने किया है, जो इतिहास के सबसे प्रभावशाली रिकॉर्ड निर्माताओं में से एक है. रेड ऑन ने फीफा के गानों पर पहले भी काम किया है. जैसे शकीरा के वाका वाका और ला ला ला. बता दें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज 22 नवंबर 2022 से हो रहा है.
नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म थैंक गॉ से उनका मानिके मागे हिते गाना रिलीज हुआ है. जहां वो स्वर्ग की अपसरा बन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ठुमके लगा रही हैं. वहीं नोरा डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा को भी जज करती नजर आ रही हैं.