बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के कई दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स नोरा को फॉलो कर रहे हैं. लाखों दिलों की धड़कन नोरा फतेही हैं. लेकिन एक फैन ने हद ही पार कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा को उनकी सबसे बड़ी फैन से मिलते हुए देखा जा सकता है.
नोरा से मिलने पहुंची फैन
वीडियो में नोरा फतेही अपने रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के सेट पर नजर आ रही हैं. उनसे मिलने के लिए उनकी एक फीमेल फैन आती है. फैन अपना नाम तान्या बताती है. इसके बाद नोरा, फैन तान्या के माथे को चूमती हैं और उन्हें गले लगाती हैं. बस नोरा का इतना करना था कि फैन फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
नोरा फतेही फैन से पूछती हैं कि क्या उन्हें भी नाचना पसंद है. इसपर तान्या हां में सिर हिलाती हैं. फिर दोनों कैमरा के लिए पोज करते हैं. दोनों हाथों से दिल का शेप बनाते हैं. तान्या मुस्कुराती हैं और नोरा के पैर छूती है, फिर चली जाती है. ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
यूजर्स को पसंद आया अंदाज
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'कितनी क्यूट हैं.' दूसरे ने लिखा, 'नोरा बेहद खूबसूरत और दयालु इंसान हैं. उनका दिल बहुत साफ है. आई लव यू नोरा.' एक और यूजर ने लिखा, 'आप बहुत अच्छी हैं नोरा (ताली बजाने वाला इमोजी)'. वीडियो पर काफी फैंस ने ढेरों हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.
नोरा फतेही, मोरक्को और कनाडा की रहने वाली हैं. उन्होंने हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. नोरा ने अपना ऑनस्क्रीन डेब्यू हिन्दी फिल्म रोअर: टाइगर्स ऑफ द सबरबन्स से किया था. ये फिल्म 2014 में आई थी. उन्हें पहचान बिग बॉस 9 में शिरकत कर मिली थी. इसके बाद जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में साकी साकी गाने से नोरा इंटरनेट सेन्सेशन बन गई थीं.
कुछ समय पहले नोरा फतेही को थैंक गॉड फिल्म में देखा गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मानिके गाने में नोरा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इन दिनों नोरा, रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को जज कर रही हैं. इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और करण जौहर हैं.