scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में नजर आएंगे निक्की तम्बोली और रिब्भू मेहरा, लगाएंगे ग्लैमर का तड़का

खबर है कि निक्की और रिब्भू ने बिग बॉस 14 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है. जल्द ही इन दोनों को मुंबई के फिल्म सिटी में सेट्स पर जाने से पहले क्वारनटीन कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि निक्की और रिब्भू को आई कैंडी के रूप में शो पर मसाला लाने के लिए लाया जा रहा है.

Advertisement
X
रिब्भू मेहरा-निक्की तम्बोली
रिब्भू मेहरा-निक्की तम्बोली

बिग बॉस 14 की शुरुआत अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाली है और कंटेस्टेंट इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. जहां कई जाने - माने नामों के बिग बॉस के घर में जाने की खबरें आई हैं तो वहीं कई स्टार्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया हैं. अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 में दो नए चेहरे नजर आ सकते हैं. इसमें तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की तम्बोली और वेब सीरीज XXX के एक्टर रिब्भू मेहरा.

खबर है कि निक्की और रिब्भू ने बिग बॉस 14 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है. जल्द ही इन दोनों को मुंबई के फिल्म सिटी में सेट्स पर जाने से पहले क्वारनटीन कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि निक्की और रिब्भू को आई कैंडी के रूप में शो पर मसाला लाने के लिए लाया जा रहा है. निक्की तम्बोली तेलुगू फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. वहीं तमिल सिनेमा में उन्हें कंचन 3, Chikati Gadio Chithakotudu और Thippara Meesam जैसी फिल्मों में देखा गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#behappy #bebright #beyou 💥

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

निक्की ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी . इसके बाद वे साउथ फिल्मों में गईं और बॉलीवुड में भी उन्हें डेब्यू  करना था. निक्की सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं और बिग बॉस 14 में उन्हें हिंदी दर्शकों के सामने लॉन्च किया जाएगा. वहीं रिब्भू मेहरा की बात करें तो उन्होंने ये है मोहब्बतें और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल में काम किया है. हालांकि ALT बालाजी की वेब सीरीज XXX को लेकर रिब्भू ज्यादा चर्चा में रहे. रिब्भू ही वो एक्टर हैं, जिन्होंने इस वेब सीरीज में आर्मी ऑफिसर वाला सीन किया था, जिसके चलते एकता कपूर को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. रिब्भू दिल्ली के रहने वाले हैं और पंजाबी परिवार से आते हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Unlock 1.0 #unlock #lockdown #mumbai #stayhome #staysafe #befit #fitness #ribbhumehra #djribz

A post shared by Ribbhu Mehra (@ribbhu.mehra_djribz) on

एक्टर होने के साथ-साथ रिब्भू एक DJ भी हैं और उन्हें सिंगिंग से भी प्यार है. वे बिग बॉस के घर में लेडीज मैन बन सकते हैं क्योंकि इस बार शो में कई लड़कियां हिस्सा ले रही हैं. हालांकि खबरें थी कि रिब्भू एक्ट्रेस चाहत खन्ना को डेट कर रहे हैं. लेकिन उनका कहना है वे सिंगल हैं. बिग बॉस के घर में रिब्भू अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करेंगे तो वहीं निक्की ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. बता दें कि जिया मानेक, जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू, पवित्र पुनिया और नैना सिंह जैसे एक्टर बिग बॉस 14 में नजर आएंगे. साथ ही कुछ यूट्यूबर्स का नाम भी इस शो में शामिल होने के लिए सामने आया है. 

 

Advertisement
Advertisement